Breaking News 2021: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फरवरी में हुई गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब

themagnewz09

मुंबई
Rate this post
महाराष्ट्र : मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से अहम सबूत गायब हो गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब हो गया है। इसी रजिस्टर में कमिश्नर ऑफिस में आने वाली हर गाड़ी की एंट्री होती थी। सचिन वाजे भी फरवरी में कई लग्जरी गाड़ियों में कमिश्नर ऑफिस पहुंचा था.

Param Bir Singh ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था सबूत नष्ट होने से पहले हो अनिल देशमुख की जांच…

लेकिन अब जानकारी मिली है कि मुंबई कमिश्नर ऑफिस ने ATS को बताया कि रजिस्टर गायब है। इसके बाद एटीएस ने भी NIA को सौंपी अपनी रिपोर्ट में रजिस्टर को मिसिंग बताया है। हालांकि रजिस्टर मेंटेन करने वाला अधिकारी हर रोज रजिस्टर के पन्नों का ज़ेरॉक्स कर अपने घर ले जाता था जो बाद में एटीएस को मिला था।

आज की ताजा खबर 2021 | Sachin Vaze (सचिन वाजे) Case | होटल में सचिन वझे से मिलने आई महिला कौन, NIA जोरशोर से तलाश में जुटी

लेकिन एटीएस (ATS) ने उस जानकारी को रिकॉर्ड पर नहीं लिया क्योंकि उसकी ओरिजिनल कॉपी उन्हें नहीं मिली थी। ये बात काफी चौंकाने वाली थी कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि फरवरी महीने में कौन कौन सी गाडियां मुंबई कमिश्नर ऑफिस में आई इसकी एंट्री वाली बुक आखिर कैसे गायब हो सकती है और क्या किसी ने जानबूझकर इसे गायब किया है।

Mumbai Police | Param Bir Sing vs Anil Deshmukh की याचिका पर Supreme Court अहम सुनवाई आज, उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) करेंगे कैबिनेट मीटिंग

आपको बता दें कि 17 फरवरी को मनसुख हिरण की स्कॉर्पियों कार विक्रोली से चोरी हुई थी जिसके बाद वह गाड़ी सचिन वाजे (Sachin Vaze) के कहने पर उसकी सोसाइटी में खड़ी की गई जहां पर वो गाड़ी 20 फरवरी तक थी और फिर 21 से 24 तक वह गाड़ी मुंबई कमिश्नर ऑफिस में खड़ी थी।

IPL 2021 में धोनी vs पंत (Rishabh Pant) : Delhi Capitals के नए कप्तान पंत ने कहा- माही भाई से जो पैंतरा सीखा है, उनके खिलाफ ही करूंगा इस्तेमाल

2 thoughts on “Breaking News 2021: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से फरवरी में हुई गाड़ियों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब”

Leave a Comment