Themagnewz BJP Elections 2021
BJP ने रविवार को विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आवंटित कर दी है. BJP ने बंगाल में बाबुल सुप्रियो को जबकि 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को केरल से बनाया उम्मीदवार.
नई दिल्ली: 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों (Assembly Election 2021) के लिए BJP ने दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट आवंटित कर दी है. BJP ने बड़ा दांव खेलते हुए ‘मेट्रो मैन’ समेत स्वप्न दास गुप्ता, बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को भी टिकट दिया है.
West Bengal में इन लोगों को मिला टिकट
BJP नेता Arun Singh ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘Bengal Assembly Election में परिवर्तन की लहर है और 200 से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे. बंगाल में थर्ड फेज के लिए 30 सीट हैं, हम 27 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. साथ ही चौथे चरण में 44 सीटें हैं, जिसमें हम 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं.’ BJP ने अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को अलीपुरदुआर से टिकट दिया है. जबकि तारकेश्वर सीट से स्वप्न दास गुप्ता और बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट आवंटित किया गया है.
इसी तरह पंचपुरा सीट से लॉकेट चटर्जी, उद्घट्टा सीट से निशीथ प्रणामिक, चंडिताला से यश दास गुप्ता, कासबा से डॉ. इंद्रनील खान, हावड़ा से तनुश्री चक्रवर्ती, दक्षिणपुर से अंजना बासु, सुब्रह दक्षिण से रंति देव सेन गुप्ता और सिंघुर सीट से रवींद्र नाथ भट्टाचार्य पर दाव खेला गया है. इसमें राजीव बनर्जी का नाम भी शामिल है जो हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी में आए हैं. वे डोमजुर से चुनाव लड़ेंगे.
Tamil Nadu में इन बड़े लोगों पर लगा दाव
Tamil Nadu Assembly Election में BJP 20 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस खुशबू सुंदर का है जो थाउजैंड लाइट्स सीट से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन को धारापुरम सीट से टिकट आवंटित किया गया, जबकि वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने कोयंबटूर सीट से वानति श्रीनिवासन और मोडक्कुरूच्चि से सीके सरस्वती को टिकट आवंटित किया गया है.
Kerala में इन बड़े लोगों पर लगा दांव
Kerala Assembly Election में BJP गठबंधन के चलते सिर्फ 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. Party ने 112 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी है. इसमें सबसे बड़ा नाम ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन का है जिन्हें पलक्कड़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन का नाम भी शामिल है जिन्हें नेमोम सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सुरेश गोपी को त्रिशूर से, डॉ. अब्दुल सलाम को तिरुर सीट से और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को इरंजालकुडा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि सांसद केजे अल्फोंस को कानीपल्ली सीट से टिकट आवंटित किया गया है.
2 thoughts on “Assembly Elections 2021 | एक्टर-सांसद समेत भाजपा ने बड़े चेहरों पर लगाया दांव | BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी List…”