IPL 2021 में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को चौंका देने वाली खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. BCCI ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों ओर सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थी.
कोरोना वायरस के कारण अब आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आयोजित किए जा सकते हैं. कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके. सोमवार को कोरोना ने आईपीएल के बायो बबल में एंट्री की थी जब KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए थे.
Live Updates IPL 2021 | कोरोना इफेक्ट: IPL 2021 पर बड़ा संकट, अब CSK और RR का मैच भी टला
चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला IPL का मैच भी टल गया है. ये मैच अब बाद में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि CSK के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सीएसके को अब कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ रहा है.
पूरी खबर पढ़ें | Breaking News | (कोरोना ) Corona Vaccine Update: अमेरिका के टॉप विशेषज्ञ ने कहा, Covaxin में है कोरोना (कोविड-19) के 617 प्रकारों को बेअसर करने की ताकत
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कल होने वाला मैच नियमों के तहत बाद में आयोजित किया जाएगा. बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आए थे और इसलिए उन सभी को कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है. उनका पर दिन टेस्ट किया जाना चाहिए.’
बालाजी का टेस्ट पॉजिटिव आया
जब सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि CSK ने बालाजी के आरटी पीसीआर टेस्ट के बारे में BCCI को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सूचित कर दिया है कि बालाजी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और SOP के अनुसार हमारे खिलाड़ी क्वारंटीन पर चले गए हैं.’
मैच का कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा
आईपीएल में यह दूसरा मैच है जिसका कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था. दिल्ली आज शाम को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की मेजबानी करेगा.