IPL के 14वें सीजन IPL 2021 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) Delhi Capitals की कमान संभाल रहे हैं। Delhi Capitals का पहला मैच 10 अप्रैल को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से है। पंत ने कहा कि वे पहले मैच को लेकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इतने सालों में जो कुछ भी माही भाई से सीखा है, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा।
IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होगी।
पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित : Rishabh Pant
पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि वे IPL में पहली बार कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- हमारा पहला मैच माही भाई की टीम से है। यह मैच मेरे लिए खास होगा और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैंने पहले भी उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरा IPL खेलने का अब तक जो भी एक्सपीरियंस है, उसका इस्तेमाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करने की कोशिश करूंगा.
IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े Players हो सकते हैं IPL से बाहर!
कोशिश होगी अपनी कप्तानी में IPL ट्रॉफी जीत सकूं : Rishabh Pant
वे बोले- कैप्टेंसी को अपने लिए अवसर के तौर पर देख रहा हूं। हमने अभी तक एक बार भी IPL खिताब नहीं जीता है। मेरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला सकूं। पिछले कुछ सीजन से हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारे खिलाड़ी अपना 100% दे रहे हैं। ऐसे में बतौर कप्तान आपको और क्या चाहिए।
पोंटिंग के अनुभव का टीम को होगा फायदा: Rishabh Pant
पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि रिकी पोंटिंग के कोच होने से टीम को फायदा मिला है। पोंटिंग के पास क्रिकेट और कप्तानी का काफी अनुभव है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मुझे उम्मीद है कि उनके दिशा-निर्देश और टीम के अन्य साथियों के सहयोग से हम इस बार खिताब जीतने में सफल होंगे।
IPL में पंत (Rishabh Pant) ने 68 मैच खेले, 2079 रन बनाए
पंत ने IPL में अब तक 68 मैच खेले, जिसमें 35.23 की औसत से 2079 रन बनाए। वे अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, धोनी ने 204 मैच में 40.99 की औसत और 136.75 के स्ट्राइक रेट से 4,632 रन बनाए। उन्होंने IPL में कुल 23 फिफ्टी लगाई हैं, लेकिन कभी शतक नहीं लगा सके।
2 thoughts on “IPL 2021 में धोनी vs पंत (Rishabh Pant) : Delhi Capitals के नए कप्तान पंत ने कहा- माही भाई से जो पैंतरा सीखा है, उनके खिलाफ ही करूंगा इस्तेमाल”