IRCTC Q3 Result : भारतीय रेल की केटरिंग और टूरिज्म आर्म आईआरसीटीसी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 166 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 208 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 78 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में रहे 158 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में यह 32 फीसदी ज्यादा है।
Scoopwhoop | यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच ScoopWhoop के CEO सात्विक मिश्रा ने दिया इस्तीफा
Q3 results: IRCTC का मुनाफा तीन गुना उछला, कंपनी ने शेयर धारकों के लिए की डिविडेंड की घोषणा
2 रुपये प्रति शेयर लाभांश का ऐलान | डिविडेंड की हुई घोषणा
IRCTC ने वित्त वर्ष 2012 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित की है। कंपनी 18 फरवरी को लाभांश का भुगतान करेगी। खानपान सेवाओं की बात करें तो IRCTC का राजस्व वित्त वर्ष 22 की दिसंबर तिमाही के दौरान 117 प्रतिशत बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 48 करोड़ रुपये था।
वहीं दिसंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 141 फीसदी बढ़कर 540 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान अवधि में यह 224 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के बोर्ड ने नतीजों की घोषणा के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर एंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
मंगलवार को आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर एनएसई पर 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 838.75 रुपये पर बंद हुए। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के एंटरिम डिविडेंड के भुगतान के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी तय की है।
195 फीसदी बढ़ा एबिटडा
इस तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटडा 195 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये हो गया। सेगमेंट वाइस देखें तो केटरिंग सर्विसेज से रेवेन्यू 117 फीसदी बढ़कर 104 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल इस सर्विस से 48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था। दिसंबर तिमाही में इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस से उसका रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा हो गया, जो 118 फीसदी बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह 143 करोड़ रुपये रहा था।
टूरिज्म सेगमेंट का भी अच्छा प्रदर्शन
वहीं टूरिज्म सेगमेंट में कंपनी रेवेन्यू 353 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान तिमाही में महज 15 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही के दौरान पब्लिक कंपनी की अन्य आय गिरकर 16 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते साल समान अवधि में 21 करोड़ रुपये रही थी।
पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाल में बजट में हुए अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के ऐलान से आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर को लॉन्ग टर्म में मजबूती मिलने का अनुमान है।