- Kushinagar News Today | शादी के बहाने छात्रा के साथ यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार
- किशोरी का आरोप-मौलवी दे रहा था शादी का झांसा | Kushinagar News Today |
- गांव में पंचायत बुलाकर शादी कराने का हुआ था प्रयास | Kushinagar News Today |
- कुशीनगर में डंफर की चपेट में आने से युवक की मौत | Kushinagar News Today |
- कोरोना : 103 संक्रमित मिले, महिला की मौत | Kushinagar News Today |
Kushinagar News Today | शादी के बहाने छात्रा के साथ यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार
Kushinagar News Today | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के मौलवी पर शादी का झासा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी हाफिज मौलवी को गिरफ्तार कर मामले की जांच करने मे जुट गई है।
किशोरी का आरोप-मौलवी दे रहा था शादी का झांसा | Kushinagar News Today |
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी गांव के मदरसा मे कक्षा 4 की छात्रा रही है।छात्रा ने पुलिस तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताई है कि गांव के ही मौलवीउसके घर वह कोचिंग करती चली आ रही थी। उसी बीच दो माह पूर्व से बहलाफुसला कर अपने साथ शादी करने का झासा देकर उसके साथ जबरन यौन शोषण किया गया।
चार दिन पूर्व किशोरी को मौलवी ने बहलाफुसला कर उसे अपने कमरे मे बुला लिया। घर पर किशोरी को न देख परिजन ढूंढने लगे तो किशोरी हाफिज के घर मिली। किशोरी को घर लाकर परिजनो ने कड़ाई से जब पूछताछ किया तो किशोरी ने दो माह से शादी का झासा देकर जबरन यौन शोषण करने की बात बताई।जिसपर परिजन सहित किशोरी हाफिज से शादी की बात कही तो वह मुकर गया।
गांव में पंचायत बुलाकर शादी कराने का हुआ था प्रयास | Kushinagar News Today |
मामला चर्चा में आते ही गांव के कुछ लोगों ने पहले तो सुलह समझौता का प्रयास शुरू किया बात नहीं बनी तो दोनों को शादी कराने के लिए पंचायत भी बुलाई गई लेकिन मौलवी तैयार नहीं हुआ। तो मामला थाने पहुच गया।
दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़ | जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, 7 दिन में ठीक होंगे मरीज, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है की किशोरी के द्वारा तहरीर मिलते ही आरोपी हाफिज को हिरासत मे लेते हुए पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।आरोपी हाफिज को पुलिस थाने लाई है।पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
कुशीनगर में डंफर की चपेट में आने से युवक की मौत | Kushinagar News Today |
कुशीनगर : पडरौना कोतवाली के मिश्रौली चौकी से कुछ दूर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के समीप एनएच 730 की पटरी पर आधार छपरा गांव के मिश्रौली बाजार निवासी 25 वर्षीय सूरज रविवार की सुबह टहल रहे थे। उसी दौरान डंफर की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पीछा कर चौकी इंचार्ज ने बांसी के पास डंफर पकड़ लिया। चालक फरार हो गया था।
भगवंत जायसवाल के पुत्र सूरज अपनी मां व दो दोस्तों के साथ सुबह टहलने निकले। घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर कप्तानगंज की ओर से आ रहे डंफर ने उन्हें रौंद दिया। चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही मिश्रौली चौकी के इंचार्ज आहुत कुमार यादव पहुंच गए। लोगों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने कोतवाली को सूचित किया और डंफर का पीछा करने निकल पड़े।
बांसी नदी के समीप उन्होंने डंफर को पकड़ लिया। घटना के बाद सूरज की मां अचेत हो गई थीं। स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भगवंत के तीन पुत्रों में सूरज सबसे छोटे थे। रामकोला कस्बा के धर्मसमधा मंदिर परिसर में मिठाई व फारचून की दुकान चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे। 14 माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी पूजा का रो-रो कर बुरा हाल था।
कोरोना : 103 संक्रमित मिले, महिला की मौत | Kushinagar News Today |
पडरौना। जिले में सोमवार को 103 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। 45 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 2638 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शाम को मिली 1983 लोगों की रिपोर्ट में 1880 निगेटिव और 103 पॉजिटिव मिले।
संक्रमित मिलने वालों में विशुनपुरा क्षेत्र के पांच, पडरौना के नौ, सेवरही के पांच, सुकरौली के चार, कुबेरस्थान के चार, तमकुही के छह, कसया के पांच, खड्डा के छह, रामकोला के तीन, फाजिलनगर के चार, कप्तानगंज के 18, हाटा के नौ, मोतीचक के तीन और अन्य क्षेत्रों के 15 लोग शामिल हैं। इस तरह अब तक 6775 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
उधर, कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 714 हो गई है। कंटेन्मेंट एरिया 121 हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण दर 1.59 प्रतिशत, ठीक होने वालों की दर 88.50 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.97 प्रतिशत है।