National | जनपद मुजफ्फरनगर कहते हैं इंसान अगर कुछ करने की ठान ले और पूरी शिद्दत से उस कार्य को करें तो ऊपर वाला स्वयं उसका साथ देता है इसकी मिसाल बने जनपद मुजफ्फरनगर में गांव ककरौली में जन्मे श्री लखमिन्दर खुराना वैसे तो जनपद मुजफ्फरनगर हमेशा से किसी ना किसी विषय को लेकर चर्चा में रहता ही है चाहें का 2013 का दंगा हो एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी होने का हमे गर्व चाहे राजनीति का विषय हो या फिर लोगों की इंसानियत है परंतु इसी मुजफ्फरनगर में जन्म हुआ ग्राम ककरौली के एक कृषि परिवार मे लखमिन्दर खुराना आज जिस मुकाम पर लखविंदर खुराना जी है |
National | उस पर पहुंचने के लिए उन्होंने कितनी तकलीफ का सामना किया यह शायद ना तो आप सोच सकते और ना ही हम बता सकते हैं लखविंदर जी एक साधारण से किसान परिवार में जन्मे परिवार का संपूर्ण भार मात्र कृषि पर ही निर्भर था और परिवार का भरण पोषण का एकमात्र सहारा कृषि ही था लखविंदर जी के सपने शुरू से ही समाज के लिए कुछ करने के थे इसलिए उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही अपने पिता के साथ कृषि कार्य करना शुरू कर दिया और साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखें परंतु कुछ बड़ा करने की चाह उनके मन मे थी इतने से पूरा नहीं हो पा रही थी क्योंकि कृषि से घर का पूरा नहीं चल पा रहा था |
National | लखविंदर जी ने गांव में ही अन्य किसानों की भूमि पर मजदूरी करना आरंभ कर दिया दिनभर कहीं गई घंटे कार्य करने के बाद बाद में अपनी पढ़ाई करना और अपने सपने की तरफ आगे बढ़ना! खुराना जी को इस सफर में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परंतु वे अपने लक्ष्य से डगमगाए नहीं लखमिन्दर जी में समाज के लिए विशेष कार्य किया है आज लखमिन्दर जी इस्कॉन टेंपल के चेयरमैन होने के साथ-साथ एक प्रमुख समाजसेवी भी है वर्तमान समय में वह महाराष्ट्र के मुंबई में अपने कार्य करते आ रहे हैं परंतु अपनी जन्मभूमि अभी भी नहीं भूले लखविंदर जी का अपनी जन्मभूमि से लगाव इस बात से दिखाई देता है |
पूरी खबर पढ़ें : Raj Kundra | HotHit 2021 पर पॉर्न मूवीज डालने से होने वाली कमाई पर बड़ा खुलासा, जानें रोजाना कितनी होती थी इनकम
National | हर साल मुजफ्फरनगर में श्री जगन्नाथ भगवान की यात्रा का आयोजन करते हैं तथा गरीब बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था भी करते हो जिन बच्चों के पास पढ़ने की इच्छा है परंतु उनके परिजनों के पास उन को पढ़ाने के लिए पर्याप्त धन नहीं है लखमिन्दर जी उनका पूर्ण सहयोग करते हैं इतना ही नहीं लखमिन्दर जी इस्कॉन टेंपल की तरफ से प्रतिदिन 13 लाख बच्चों के खाने की व्यवस्था करते हैं एक किसान परिवार में जन्मे लखमिन्दर खुराना समाज के लिए अनेकों कार्य किया सब का विवरण पूर्णा तो शायद संभव नहीं है परंतु जो कार्य किए हैं उनमें से कुछ हम आपको बता सकते हैं |
National | उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था खाने की व्यवस्था और शादी समारोह आदि जैसे सामाजिक कार्य कर रहे हैं अभी कुछ ही समय पहले लखमिन्दर जी ने कुछ गरीब युवक-युवतियों की शादी कराई जहां विश्व में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी अपने प्रचंड रूप में लोगों को काल का ग्रास बना रही थी वहां लखविंदर जी ने एक इंसानियत की मिसाइल देते हुए प्रतिदिन डॉक्टर पुलिस नगर निगम कर्मचारी व कोरोना फाइटर्स और 13 लाख बच्चों के खाने की व्यवस्था प्रतिदिन कराई तथा मेडिकल की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई.
National | लखमिन्दर जी को वैसे तो अनेकों अवार्ड से सम्मानित किया गया है परंतु जिनमें से कुछ सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड है…
National | अमेरिका द्वारा दिया गया मैन ऑफ विजडम, थाईलैंड द्वारा दिया गया एम्बेसडर ऑफिस का अवार्ड, टाइम्स न्यूज़ पेपर दिया गया टाइम्स आइकॉन का अवार्ड, महाराष्ट्र रतन अवार्ड, मदर टेरेसा बोर्ड, राष्ट्रीय गौरव सम्मान आदि सम्मान लखमिन्दर जी को मिले हैं.
पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today
National | लखविंदर खुराना जी ने Magnewz से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह यह कार्य से महाराष्ट्र में नहीं अपितु अपनी जन्मभूमि मुजफ्फरनगर की करते हैं अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने युवक युवती की शादी कराई और उनके उज्जवल भविष्य दिया खुराना जी आज अपनी जन्मभूमि से तकरीबन दो ढाई हजार किलोमीटर दूर है परंतु दिल आज भी मुजफ्फरनगर के लिए धड़कता है मुजफ्फरनगर की मिट्टी की खुशबू उनके अंदर से आती है और वह महसूस करते हैं.
National | इसका सबसे बड़ा उदाहरण अभी कुछ ही समय पहले उन्होंने कुछ लोगों की शादी कराई और उनके उज्जवल भविष्य की और उनको अग्रसर किया व्यवसाय की बात करें तो आज लखविंदर जी आईटीसी कंपनी जो की बिल्डिंग बनाने का कार्य करती है उनके मालिक है तथा वहीं लखविंदर पुराना जी लायंस क्लब में बहुत सक्रिय एक ऐसा व्यक्ति जो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिन में कई-कई घंटे मजदूरी किया करता था आज प्रतिदिन लाखों लोगों के बच्चों को भोजन की व्यवस्था करा कर जो व्यक्ति घर से 2 हजार किलोमीटर दूर
National | स्वयं खाली पेट भूखा रहा हो आज लाखों लोगों का अन्नदाता है वह कहते हैं ना जन्म तो बच्चा लेता है परंतु कर्म उसे महान बनाते हैं और अगर इंसान में इंसानियत जिंदा है तो ईश्वर कौन उसके साथ देते हैं किसी ने सोचा था कि एक छोटे से किसान परिवार का लड़का आज लाखों लोगों की उम्मीद बनेगा लखमिन्दर खुराना जी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं चाहे शिक्षा का क्षेत्र में मेडिकल फैसिलिटी हो भोजन व्यवस्था हो या फिर किसी गरीब परिवार की शादी व्यवस्था या अन्य किसी मदद की जरूरत हो खुराना जी हर चीज में बढ़-चढ़कर अपने आप को आगे रखते है.
पूरी खबर पढ़ें : Delhi Violence | कोर्ट (Court) ने कहा- लगता है पुलिस ही आरोपियों को बचा रही, लगाया 25 हजार का जुर्माना
National | 64 वर्षीय लखमिन्दर खुराना जी आज जनपद मुजफ्फरनगर वासियों के लिए एक मिसाल है जनपद मुजफ्फरनगर को क्राइम कैपिटल भी कहा जाता है परंतु यहां पर लखमिन्दर खुराना जैसे प्रमुख समाज सेवी भी जन्म लेते हैं इस्कॉन टेंपल के चेयरमैन होने के नाते लखविंदर खुराना जी साथ ही साथ एक अच्छे इंसान और एक प्रमुख समाजसेवी भी है जो समाज के किसी भी सामाजिक कार्य में अपने आप को सबसे आगे रखकर हिस्सा लेते हैं जनपद मुजफ्फरनगर वासियों को इस बात का बड़ा गर्व है कि लखविंदर खुराना ने जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली ग्राम में जन्म लिया और हमारे जनपद का नाम आज रोशन कर रहे हैं.
National | मैग न्यूज़ लखमिन्दर खुराना जी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है तथा उनके इन अच्छे कार्यों में उनको हमेशा प्रोत्साहित करता रहेगा हम आशा करते हैं कि जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम ककरौली के एक छोटे से कृषि परिवार में जन्मे खुराना जी का भविष्य और भी उज्जवल हो तथा वह समाज के लिए और भी अच्छे से अच्छे कार्य करते रहें
Report शंकर शर्मा जर्नलिस्ट