Raj Kundra | सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया है. इस बीच मुंबई पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है और बैंक डिटेल से पता चला है कि HotHit डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पॉर्न वीडियो डालकर आरोपी एक दिन में लाखों रुपये की कमाते थे.
HotHit से होने वाली कमाई पर बड़ा खुलासा | Raj Kundra
कुछ बैंक डिटेल्स मिली है, जो बताती हैं कि एक दिन में HotHit डिजिटल प्लेटफॉर्म से आरोपियों की लाखों रुपये की कमाई होती थी. बैंक डिटेल से पता चलता है कि HotHit से आरोपित कंपनी को अब तक लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
7.5 करोड़ रुपये किए गए फ्रीज
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस मामले में रोवा उर्फ यास्मीन खान को गिरफ्तार किया है. HotHit की तरह ही पुलिस HotShots की कमाई की डिटेल्स पर भी इंवेस्टिगेट कर रही है. मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी मिलिंद भ्राम्बे ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के मामले में पकड़े गए तमाम आरोपियों के अलग अलग बैंक खातों में जमा करीब 7.5 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं.
कब कितने पैसे किए गए ट्रांसफर | Raj Kundra Case
– 22 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 25 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 26 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 10 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 28 दिसंबर 2020 को XX790 अकाउंट में 50 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 3 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 2 लाख 5 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 10 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 3 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 13 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 2 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 20 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 1 लाख रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 23 जनवरी 2021 को XX790 अकाउंट में 95 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
– 3 फरवरी को 2021 XX790 अकाउंट में 2 लाख 70 हजार रुपये HotHit के अकाउंट से आया.
पूछताछ के बाद हुई राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
19 जुलाई यानी कल क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे. करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सुबह 4 बजे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल और वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया.
कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा | Raj Kundra
गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. राज कुंद्रा ने कोर्ट में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी.
हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे
3 thoughts on “Raj Kundra | HotHit 2021 पर पॉर्न मूवीज डालने से होने वाली कमाई पर बड़ा खुलासा, जानें रोजाना कितनी होती थी इनकम”