आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है. प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं. वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें : Delhi Lockdown News | सरकार ने किया Lockdown में छूट का ऐलान, खुलेंगे बाजार और मॉल: 50% क्षमता के साथ मेट्रो चलाने का ऐलान
विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास
विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की और से की गई थी. पर्यावरण दिवस की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी. इसी दिन यहां पर दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत की ओर से तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भाग लिया था.
इस सम्मेलन के दौरान ही संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की भी नींव पड़ी थी. जिसके चलते हर साल विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन का संकल्प लिया गया. जिससे लोगों को हर साल पर्यावरण में हो रहे बदलाव से अवगत कराया जा सके और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को समय-समय पर जागरुक किया जा सके.
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम
विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration)’ है. जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं.
World Environment Day 2021 Wishes: पर्यावरण दिवस पर लोगों को करें प्रकृति को लेकर जागरूक, भेजें से खास मैसेजेस
World Environment Day 2021 Wishes: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी. इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था.
5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021 Wishes) मनाया गया. पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं. लोगों में पर्यावरण (Vishwa Paryavaran Diwas Sandesh) जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है. इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021 Wishes In Hindi) के मौके पर आप भी सबको संदेश भेज सकते हैं.
धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,
सब के सब हैं दोस्त हमारे.
इन सबको संरक्षित रखना,
सबको है सुरक्षित रखना.
यही है अब कर्तव्य हमारा,
पेड़ बचाए जीवन सारा.
पानी नहीं बचाओगे, याद रखो पछताओगे
सूखी सरिता, सूखे सर,
कहते जल बर्बाद न कर.
पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो, पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.
Happy World Environment Day
धरती का आवरण बचाएं, आओ पर्यावरण बचाएं.
हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं.
-चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन, कैसे बचाएँ हम अपना पर्यावरण?
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं उन्हें बचाओ.
Happy World Environment Day
हर आदमी की जरूरत है
पृथ्वी पर्याप्त प्रदान करता है
हर आदमी की जरूरत को पूरा करें,
लेकिन हर आदमी के लालच नहीं
खुद को बचाने के लिए पर्यावरण बचाओ
ADVERTISMENT
Extra INFO
12 से अधिक कैटेगरी अभी लें मेंबरशिप ₹ 199 में TheMagnewz Prime से जुड़ें
We are Hiring | JOB Opening
आवश्यकता है पूरे भारत में रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टरों की मैगन्यूज ( News Agency) मे तहसील रिपोर्टर व ब्लाक रिपोर्टरों की युवक व युवतीयो की पूरे भारत में जिला ब्यूरो, जिला रिपोर्टर व स्टेट हैड ब्यूरो की जिसमे आप सभी लोगो को भेजना होगा आधार कार्ड की फोटो, 6 फोटो, Police verification और ऐज्युकेशन सर्टिफिकेट.
Our Social Links and contact details
MagNewz Social links
Follow us on
Subscribe our YouTube:-https://www.youtube.com/magnewz
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप MagNewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ TheMagnewz पर..
3 thoughts on “World Environment Day 2021 | आज मनाया जा रहा विश्व पर्यावरण दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास”