उत्तरप्रदेश थानाभवन खेत की डोल से पेड़ उखाड़ने का आरोप…

themagnewz09

Rate this post

डोल पर लगाए गए पेड़ों को आरोपी ने उखाड़ दिया वही निशानदेही के लिए लगाए गए खंभों को भी आरोपी ने उखाड़ डाला। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।


थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा निवासी राधेश्याम पुत्र रुगदा सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित ने अपने खेत की डोल पर पेड़ लगा रखे थे जिसे पड़ोसी खेत स्वामी ने उखाड़ फेंक दिया था। जिसे लेकर गांव में पंचायत में डोल को दो फुट छोड़कर पेड़ लगाने पर तय हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने दो फुट छोड़कर पेड़ लगाए थे तथा खेत की डोल की निशानदेही के लिए कुछ खंभे भी लगाए थे।

आरोप है कि आरोपी ने फैसले के बावजूद पेड़ को उखाड़ दिया और निशानदेही के लिए लगे खंभों को भी उखाड़ दिया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

रिपोर्टर-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली

Leave a Comment