उत्तर प्रदेश खतौली: समजसेवाओ के लिए केलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी अमेरिका ने मानव अंकुर प्रकाश गुप्ता को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

Gaurav Rai

Updated on:

Rate this post

मुज़फ़्फ़रनगर खतौली विगत 27 फरवरी 2021 को पांडुचेरी के होटल आनंदा इन मे प्रशास ट्रस्ट एवं थर्टी वन वेंचर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मुज़फ़्फ़रनगर खतौली के निवासी मानव अंकुर प्रकाश गुप्ता को रक्तदान एवम अन्य समजसेवाओ के कार्यो में उत्कृष्ट सहयोग के लिए केलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया.

मानव गुप्ता अबतक लगभग 48 बार स्वयं रक्तदान कर चुके है तथा देश विदेश तक लाखो लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक कर उन्हें नियमित रक्तदान एवम ब्लड कोडिनेटर बना चुके है इस कार्यक्रम के प्रैयोजनक अन्य लोग शामिल रहे ।

रिपोर्टर राजीव शर्मा मैगन्यूज

नई दिल्ली: माल्यवीय नगर पुलिस ने 3 साल की गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया…

Leave a Comment