कुशीनगर : सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाये जाने के फरमान का असर जनपद कुशीनगर में फलीत होता दिखाई दे रहा है जिस्से महकमा के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिलाधिकारी कुशीनगर की कार्य शैली चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.
उल्लेखनीय है जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम के द्वारा गरीबो असहायों को तत्वरित न्याय दिलाने की प्रक्रिया आज के विगत बीस पच्चीस वर्ष पहले कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे विनोद शंकर चौबे की याद दिलाता है जो अपनी कार्य शैली को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहे बताते चलें कि नवागत जिलाधिकारी कुशीनगर को तमकुही तहसील के अन्तर्गत निवासी एक ब्यक्ति अपनी जमीन की पैमाइस के लिए कानूनगों से लेकर तहसील का चक्कर लगाता रहा और पैमाइस के लिये कानूनगों के द्वारा उससे पच्चीस हजार रुपये की माँग की जाती रही जिस्से परेसान हो उक्त ब्यक्ति जिलाधिकारी के चौखट पर जा पहुंचा और प्रार्थना पत्र सौंपते हुये अपनी ब्यथा सुनाई जिसको जिलाधिकारी ने तत्त्काल संज्ञान मे लेकर कानूनगो की क्लास लगाई और पच्चीस हजार रुपये देने की बात कही जिसको सुन कर कानूनगो के होसो हवास गायब होगये वही जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से अपील करते हुऐ कहा कि अधिकारी व कर्मचारि अपने कार्य शैली में बदलाव करें अन्यथा शिकायत मिल्ने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।जाएगी।
Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.