ब्रेकिंग न्यूज़ :- थाना भवन में हुवा सट्टेबाजों के रैकेट का भंडाफोड़, ग्राम वासियों ने सट्टेबाजों की बातचीत..

Gaurav Rai

HC
Rate this post

शामली थाना भवन नगर में लोगों का मानना है कि नगर में बीते काफी समय से बड़े पैमाने पर दो सट्टेबाज मेहरबान हैं और उनके द्वारा नगर में लाखों का सट्टा सादा लिखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी गई थी! जिसके बाद भी अभी तक हो रहा लाखों का सट्टा।

‘मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे’, BJP में आते ही मिथुन ने भरी हुंकार


लोगों ने कहा कि गरीबो का खून चूसकर दोनों सट्टेबाज लिख रहे लाखों का सट्टा। नगरवासियो का कहना कि स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस पर नहीं कर रही । जिसके बाद अब ग्राम वासीयों ने सट्टेबाजों की ऑडियो को मीडिया में वायरल कर दी है.

रिपोर्ट पंकज उपाध्याय थानाभवन मैगन्यूज

Leave a Comment