पुलिस (Police) अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर रविवार को बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में बिस्फी थाना परिसर के सामने सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। जांच के दौरान बाइक की डिक्की खोलकर सघन जांच की जा रही थी।
बिना हेलमेट,इंश्योरेंस,प्रदुषण वालें वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए कई वाहन चालकों से हेलमेट, इंश्योरेंस का चलान भी वसूला गया। वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक पुलिस (Police) को चकमा देकर साइड से निकल कर भागने में सफल भी हो रहे थे। इसी दौरान केवटी थाना के असराहा गांव निवासी मो0 इफ्तेखार ने चार महिला पुलिस (Police) कर्मियों को धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया.
जिससे महिला पुलिस (Police) कर्मी रूबी कुमारी ,ममता कुमारी, राजमा रमन सहित कई लोग घायल भी हो गए । पुलिस की सक्रियता के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया उनके ऊपर एएसआई सुरेंद्र चौघरी के आवेदन पर महिला पुलिस (Police) के साथ हाथापाई और बदसलूकी कर बिना हेलमेट, लाइसेंस, बिना मास्क लगाए यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने के आरोप प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का अनुपालन नही करने वाले कई वाहन चालकों से एक-एक हजार रुपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया । थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन जांच से चोरी,लूट,शराब तस्करी एवं तेज़ रफ़्तार में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। वाहन जांच के दौरान एएसआई सुरेंद्र चौधरी, उदय सिंह, हरेंद्र राय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।