थानाभवन। समाजसेवी अनमोल गर्ग ने उर्स मेले का किया उद्धघाटन।

Gaurav Rai

Rate this post
नगर के मौहल्ला शाहविलायत में स्थित शाहविलायत पीर पर प्रसिद्ध धार्मिक पारंपरिक उर्स मेले का समाजसेवी अनमोल गर्ग ने किया उद्धघाटन।

थानाभवन नगर में रविवार की देर रात्रि प्रसिद्ध धार्मिक पारंपरिक उर्स मेले का शाहविलायत पीर पर समाजसेवी अनमोल गर्ग ने फीता काटकर किया उद्घाटन। वही इस मौके पर समाजसेवी अनमोल गर्ग ने वहा पर मौजूद कस्बे के अपने युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीर शाहविलायत हमारे क्षेत्र व कस्बे की धार्मिक एकता व परस्परता का प्रतीक है और इस पावन पर्व के दिन हम सभी भाइयों ने यह प्रण लिया है कि अपने कस्बे की सामाजिक एकता, प्यार, सौहार्द बनाए रखेंगे और कस्बे के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

नोएडा में कम उम्र के छात्रों की सुसाइड की 24 घंटे में कई सुसाइडस की खबर, जांच में जुटी पुलिस…


कार्यक्रम में शानदार धार्मिक कव्वाली का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी कव्वाली टीमों को सम्मानित भी किया और उनसे निवेदन भी किया कि थानाभवन की सरजमी पर यूं ही इसी प्रकार हर वर्ष आते रहे।
इस मौके पर सदानन्द शर्मा हाजी सत्तार,अरशद जमाल सिद्धकी,अथर बाबा, लुक्कड़,,बिट्टू प्रजापति, सरफराज,अनस, इमरान राजा,रिजवान राजा,शुभम तायल,अंकित गौतम, भूरा पेंटर,अकरम पेंटर, वरीस अहमद,ताऊ शहाबुद्दीन व कस्बे के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्टर पंकज उपाध्याय मैगन्यूज

Leave a Comment