खालिस्तानियों के कब्जे में किसान आंदोलन : गोपाल राय राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी

themagnewz09

Rate this post

सुल्तानपुर 27 जनवरी, कादीपुर स्थित अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान के भेष में आए किसानों को बदनाम करने के लिए खालिस्तानीयों द्वारा लाल किले पर झण्डा फहराया गया जिसकी कड़ी निंदा करते हुए श्री गोपाल ने कहा है कि दरअलस यह किसान आंदोलन है ही नहीं केवल खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने का प्रयास है जिसे कांग्रेस सहित तमाम देशद्रोही संगठनों का समर्थन हासिल है।

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर जिस तरीके से खालिस्तान का झंडा फहराया गया है देशद्रोह का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। देश के लिए सिर्फ एक झंडा है वह है तिरंगा और उस तिरंगे का कल अपमान किया गया है। इस तथाकथित किसान आंदोलन से देश की सुरक्षा और एकता पर एक गंभीर संकट मंडरा रहा है जिसे कुचलना ही हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।खालिस्तानियों ने इस किसान आंदोलन को हाइजैक कर लिया है ताकि केंद्र की सरकार को देश विदेश में बदनाम और कमजोर किया जा सके।मगर देशद्रोहियों और आतंकियों के इन मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।हमारी पार्टी नए कृषि बिल का समर्थन करती है क्योंकि किसी भी तरीके से यह बिल किसान विरोधी नहीं है। कुछ किसान बेवजह परेशान हो रहे हैं क्योंकि विपक्ष उन्हें भ्रमित करने में लगा हुआ है।

नया किसान बिल किसानों के लिए हर तरीके से फायदेमंद है। अगर जो किसान सरकार से बात करना चाहते हैं बेशक केंद्र सरकार को उनकी बातें रखने के लिए उनसे संवाद स्थापित करें जिससे उनके मन में बिल से जुड़े जो संशय हैं वह स्पष्ट हो सके। मोदी शाह द्वारा देश हित में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं हमारी पार्टी आगे भी उसका समर्थन करती रहेगी। उक्त अवसर पर बाबा कपाली महाराज राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्णा पांडे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री फौजी किशन लाल गौड़, धीरज गौड़, मोहन सिंह डब्लू, प्रणव राय,आशीष राय, सत्य नारायण उपाध्याय, बृजेश सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया।

Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment