Jaunpur news in Hindi | परिश्रम 2021| सीनियर्स के विदाई समारोह में मेघावी छात्र- छात्राएं हुए सम्मनित, परिश्रम ही सफलता की कुंजी है-प्रो.आरपी

themagnewz09

परिश्रम
Rate this post
मुंगराबादशाहपुर। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। परिश्रम द्वारा छोटे से छोटा मनुष्य बड़ा बन सकता है। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित मां विंध्यवासिनी शिक्षा संस्थान में आयोजित बीएससी फाइनल छात्र-छात्राओं के विदाई व सम्मान समारोह में वाराणसी के काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ. आरपी सिंह ने मुख्य अतिथि बतौर कहीं। उन्होंने आगे कहा कि परिश्रम के द्वारा सभी कार्य सम्भव हैं।
Breaking News 2021: CBI स्पेशल कोर्ट (CBI Court) ने इशरत जहां (ishrat jahan) को लश्कर की आतंकी कहा, तीनों पुलिस अधिकारियों को किया बरी

आज मानव ने परिश्रम के द्वारा संसार में स्वर्ग उतारने की कल्पना को साकार कर दिया हैं | कठोर परिश्रम करके ही मानव ने अनेक आविष्कार किये हैं जो मानव जीवन में बहुत उपयोगी हैं। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती राजबाला सिंह के द्वारा ” जिस जगह जाके इंसान छोटा बने उस जगह आना- जाना नहीं चाहिए” पेस गीत सुन उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रधानाचार्य एमपी चौरसिया व प्रबंधक चंचल मिश्रा ने कहा कि संस्था के डायरेक्टर द्वारा जो क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने व संवारने का काम कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।

New Wage Code Bill 2021 | 1 अप्रैल से लागू होने के बाद बदल जाएगा आपका सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कौन फायदे में, किसे नुकसान?

jaunpur news today 2
Jaunpur news in hindi

अतिथियों में डॉ अंशुमान सिंह आईआईटी धनबाद मोहिनी गुप्ता, रिसर्च स्कॉलर बीएचयू प्रियंका गुप्ता व इंजी. प्रतीक गुप्ता ने छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए। मेधावी छात्र छात्राओं में पूजा, काजल, साधना, अर्पिता, प्रियंका, जुल्फिया, शिवानी , नैंसी, रिया, निकिता, सृष्टि ,सोमा ,विधि, रागिनी, अंशिका, पूजा, वंदना व पूर्णिमा आदि को अतिथियों द्वारा उपहार शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व में मुख्य अतिथि प्रो.आर पी सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। संस्था के डायरेक्टर अनिल तिवारी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल साहब सिंह तथा संचालन शालू मिश्रा व लक्ष्मी पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ प्रशांत सिंह,, शैलेंद्र मिश्रा रविंद्र यादव शिवम त्रिपाठी प्रतीक गुप्ता दीपक दीपक संतोष शर्मा व सूरज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment