Uttar Pradesh 2021: मिर्जापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को भेजा जेल हत्या के आरोप में तीन नामजद को किया बरी

themagnewz09

Updated on:

हत्या
Rate this post

शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस की ज्यादातर मामलों में आलोचना सुनी होगी लेकिन वही उत्तर प्रदेश पुलिस में थानाध्यक्ष मिर्जापुर मान बहादुर सिंह जैसे ईमानदार थाना अध्यक्ष भी हैं.

जो कहीं ना कहीं पुलिस महकमे की शान और बढ़ाते हैं मान बहादुर सिंह के थाना क्षेत्र में हुई हत्या में मृतक के परिजनों ने गलत लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

थाना अध्यक्ष ने गहनता से जांच करते हुए निर्दोष तीनो लोगो को को विवेचना में बाहर कर असली हत्या के दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और होली के दूसरे दिन मनाई जाने वाली पुलिस होली को न मनाकर निर्दोषों को न्याय दिलाकर और दोषियों को सजा देकर आज होली को धूमधाम से मनाया.

एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी इस मौके पर पुलिस कप्तान एस आनंद और एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई क्षेत्राधिकारी जलालाबाद ने थानाध्यक्ष मान बहादुर के इस कार्य के जमकर तारीफ की और होली की शुभकामनाएं दी ज्ञात हो होली के पर्व 29 मार्च को रात्रि मे मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बानगांव में होली मिलने गए युवक गोविंद उर्फ दलवीर पुत्र कल्लू निवासी दोषपुरथोक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मुजफ्फरनगर जनपद में 35 वर्षीय युवक की गर्दन कटी लाश (हत्या) मिलने से फैली सनसनी

इस संबंध में थाना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर 302 में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें अभिमत प्रबोध सिंह उर्फ रामू पुत्र रविंद्र पाल निवासी बानगांव अभिजीत पुत्र रविंद्र पाल शिव प्रताप पुत्र अभिजीत निवासी बान गांव के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ था पुलिस कप्तान एस आनंद एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिंह के निर्देशन में थाना अध्यक्ष मिर्जापुर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर हत्या के निष्पक्ष विवेचना तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी होती पुलिस टीम को गठित कर आवश्यक निर्देश दिए थे.

IPL 2021: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को झटका, ये बड़े Players हो सकते हैं IPL से बाहर!

उच्च अधिकारी एवं थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से विवेचना प्रारंभ की गई गहनता से विवेचना एवं साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में नामजद तीनों अभियुक्तों की नमाज दगी गलत पाई गई तथा योगेश्वर तेजू का नाम प्रकाश में आया जिसकी तलाश में पुलिस ने संभावित जगहों पर दबिश दी जाने लगी तथा तेजू के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जाने लगा आज मुखबिर की सूचना पर योगेश तेजू को कोला तिराहे पर सुबह करीब 8:40 पर गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया हुआ 315 बोर का तमंचा एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया.

गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि होली के त्यौहार के उपलक्ष में ज्यादा शराब पी ली थी तथा रात्रि करीब 10:00 बजे जब तेजू बाहर गया तो दलवीर उर्फ गोविंद अपने दोस्तों के साथ होली का त्यौहार मना रहा था उसने दलवीर से कुछ दिन पूर्व कुछ रुपए उधार लिए थे होली वाले दिन दलवीर बार-बार उसे दोस्तों के सामने रुपए मांग रहा था इसी बात को लेकर तेजू और दलवीर की कहासुनी हो गई इसी दौरान तेजू ने अपने अवैध तमंचे थे दलवीर को फायर मार दिया था आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष मान बहादुर सिंह उपनिरीक्षक महिपाल सिंह चंद्रवीर सिंह पंकज कुमार राहुल भारती मौजूद रहे

Leave a Comment