पूर्वांचल की पहली एलिवेटेड सड़क गोरखपुर में बनेगी, आसान होगी सहजनवा से कालेसर की राह…

themagnewz09

पूर्वांचल today hindi news uttar pradesh
Rate this post
पूर्वांचल उत्‍तर प्रदेश केे गोरखपुर से लखनऊ मार्ग अब सिक्सलेन होने जा रहा है। इसके साथ ही यहां विदेशों जैसा अनुभव भी मिलने जा रहा है। दुर्घटना और ट्रैफिक जाम को देखते हुए एनएचएआई कालेसर जीरो प्वाइंट से सहजनवा तक करीब पांच किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड सड़क बनाने की तैयारी में है। पूर्वांचल की पहली एलिवेटेड सड़क निर्माण से लखनऊ की तरफ जाने वाली गाड़ियों को जाम से नहीं जूझना होगा। वहीं गीडा और सहजनवा कस्बे में भी जाम की समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा।

कालेसर जीरो प्वांइट फिलहाल गोलबंर की तरह हो गया है। यहां आईएसबीटी के साथ ही नोएडा की तर्ज पर कामर्शियल गतिविधियों को लेकर काम हो रहा है। इसके साथ ही यहां सोनौली, बिहार, वाराणसी, लखनऊ की तरफ आने और जाने वाली गाड़ियां गुजरती हैं। ऐसे में यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। इसके साथ ही गीडा में दाना पानी रेस्टोरेंट के साथ ही तीन अन्य स्थान एनएचएआई के ब्लैक लिस्ट में शामिल हैं। यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस, गीडा सीईओ से लेकर एनएचएआई के अफसरों की गुरुवार को गीडा में हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया।

पांच किमी लंबी होगी ऐलिवेटेड सड़क, लागत होगी 500 करोड़

पूर्वांचल की पहली एलिवेटेड सड़क सहजनवा कस्बे से उठकर, गीडा होते हुए कालेसर जीरो प्वाइंट तक पहुंचेगी। इसकी लंबाई करीब 5 किलोमीटर होगी। एनएचएआई के मानकों के मुताबिक एक किलोमीटर एलिवेटेड सड़क के निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। इस तरह पांच किलोमीटर सड़क के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।

Also Read: Mumbai Airport: मुंबई से डोमेस्टिक फ्लाइट होगी और आसान, 10 मार्च से होने जा रहा है यह बदलाव

गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहजनवां तक जाने में जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कई स्थानों पर कट होने के कारण जाम के साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। (पूर्वांचल) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) जैसा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां स्थानीय लोगों का आवागमन भी काफी अधिक है।

सिक्सलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी एलिवेटेड सड़क

कालेसर से लखनऊ तक फोरलेन सड़क को सिक्स लेन में बदलने के प्रोजेक्ट को पहले ही विभाग की अनुमति मिल गई है। निजी फर्म द्वारा सिक्स लेन को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है। सिक्स लेन के ही प्रोजेक्ट में एलिवेटेड सड़क का प्रस्ताव भी शामिल करने की योजना है। इस योजना के बारे में गुरुवार को गीडा सीईओ पवन अग्रवाल एवं उद्यमियों के साथ हुई बैठक में एनएचएआइ के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया था। उद्यमियों ने मांग रखी थी कि एलिवेटेड सड़क से दुघर्टना के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

Assam: ‍अमित शाह (गृह मंत्री) ने असम के नगांव के महा मृत्युंजय मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ में भाग लिया . जहां उन्होंने कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा

कालेसर से लखनऊ तक सिक्स लेन का प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाना है। सहजनवां कस्बा एवं औद्योगिक क्षेत्र में लोगों को जाम में न फंसना पड़े, इसके लिए एलीवेटेड रोड बनाने की योजना है। ऐलिवेटेड सड़क के निर्माण से कालेसर से सहजनवा के बीच दुर्घटना को लेकर चिन्हित ब्लैक स्पॉट की समस्या भी दूर हो जाएगी।

CM द्विवेदी, परियोजना निदेशक, NHAI

Report By:- Anurag Tiwai Magnewz

Leave a Comment