मुजफ्फरनगर न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने अधीनस्थों को साथ लेकर चलाया चौराहों पर चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर न्यूज़। एक बार फिर स्वंम पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय पूरे पुलिस दलबल के साथ निकले सड़को पर, उनके द्वारा
कानून व्यवस्था को और बेहतर करने की कवायद की गई तेज।
मुजफ्फरनगर न्यूज़ | पहले प्रकाश चौक व उसके बाद महावीर चौक पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया, वही पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने एडवोकेट व बैंककर्मीयों व हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगो से अपील की कि वह लोग अपने आई कार्ड गले मे डालकर चले जिससे पुलिस चेकिंग में कोई परेशानी ना आएं।
विदित हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने व लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रखा हैं तथा पुलिस ने अपील भी की हुई हैं कि लोग घरों में रहें तथा मास्क का उपयोग करें।
- पूरी खबर पढ़ें | दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई पर Supreme Court की केंद्र सरकार को फटकार, कहा- कड़े फैसले लेने पर न करें मजबूर
- पूरी खबर पढ़ें | Kangana Ranaut twitter 2021| Kangana Ranaut की आवाज पर नहीं लगेगा ताला, अब Koo पर मचाएंगी तहलका
पुलिस के जबरदस्त वहान चैकिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे। मुजफ्फरनगर न्यूज़
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बगैर मास्क घर से निकलने वालों के चालान भी काटे तथा थाना सिविल लाईन प्रभारी उम्मेद कुमार की पैनी नजर से वह लोग भी नही बच पाएं जो पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अपने वाहनों ऑन ड्यूटी लिखकर चल रहें थे थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने ऐसे वहानों से पोस्टर हटवाए ओर उनके चालान भी किए। एस पी सिटी के नेतृत्व में कई घंटे चले इस अभियान में पुलिस ने सभी छोटे व बड़े वाहनों की जांच पड़ताल की तथा वहान स्वामियों से जुर्माना भी वसूला।
मुजफ्फरनगर न्यूज़ | मौत की आंख में आंख डालकर आवारा घूम रहा है इंसान
- कोरोना महामारी से डरने को तैयार नहीं है कुछ इंसान बहाने बनाने में एक्सपर्ट। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव व सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कसाना लगातार करा रहे हैं लॉकडाउन का पालन और क्षेत्रवासियों को कोविड-19 के प्रति जागरूक।
- तितावी पुलिस ने बघरा चेक पोस्ट पर चलाया आवारा घूमने वाले व बिना मास्क वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान।आवारा घूमने वाले व बिना मास्क वाले व्यक्तियों के ताबड़तोड़ काटे चालान। बहाना बनाने वाले व्यक्तियों को देखना पड़ा तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का सख्त रवैया।
Reporter Rajeev Muzaffarnagar Magnewz