Jaunpur News Today in Hindi | पढे आज की ताजा खबर, 26 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post

Jaunpur News Today in hindi | मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय

Reporter: Abhishek Jaunpur Magnewz INDIA

मड़ियाहूं। स्थानीय नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इस समय पूर्ण रूप से जर्जर एवं दयनीय हो गई है यहां पर इलाज के नाम पर कोई भी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद न होने की वजह से मरीजों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे यहां पर भीड़ काफी इकट्ठा हो जा रही है भीड़ के दौरान यह भी देखा गया कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है और ना ही कोई मास्क का प्रयोग करता हुआ पाया जाता है.

Delhi news in Hindi today | 18+ के सभी लोगों का फ्री में होगा कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान

सीधे लोग स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल हो जाते हैं अपने तो संक्रमित है ही परंतु दूसरे लोगों को भी संक्रमित करते ही हैं साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी भी संक्रमित होने से बाज नहीं आ रहे है इस असुविधा व दयनीय स्थिति के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस यादव से जब वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि यहां की जनता इतनी भीड़ इकट्ठा कर ले रही है.

Subscribe Magnewz on YouTube

जो कि बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंस का बिना पालन करते हुए लोग हमारे स्टाफ को संक्रमित करते जा रहे हैं दिन पर दिन हमारा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव होता चला जा रहा है जिससे कि यहां की कार्य क्षमता में रुकावट हो रही है.

दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़ | जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, 7 दिन में ठीक होंगे मरीज, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

लोगों की सुविधाएं देने में हम असमर्थ हो जा रहे हैं जब हमारे पास कोई स्टाफ ही नहीं रहेगा तो हम कहां से स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ लोगों को दे पाएंगे।

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | दो दिन बाद खुले बाजार उमड़ी भीड़

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन शासन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे 59 घँटे के वीकेंड कर्फ्यू के बाद सोमवार को बाजार खुले तो दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते केस के बाबजूद लोगों द्वारा घोर लापरवाही वरती जा रही हैं। बाजारों में दुकानों पर शादी विवाह के लिए सामानों की खरीददारी करने वाले बाजारों में जमे रहे हैं ।

Khuthan
खुटहन | Jaunpur News Today in Hindi

जिससे भीड़ ज्यादा बनी रही है। कही भी सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, सब्जी मंडियों और दुकानों पर खरीददारी करते समय शारीरिक दूरी का ही पालन नहीं हुआ। ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग करते दिखाई दिए। जबकि विभिन्न गांवों से कोरोना संक्रमित आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके लोग सतर्क नही हो रहे हैं। को मास्क को लेकर पुलिस तमाम लोगों पर जुर्माना भी कर चुकी है।

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | दो महिला अध्यापिकाओं सहित तीन शिक्षकों की मौत से दहशत

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | 26 अप्रैल कोरोना संक्रमण के चलते बीते चौबीस घण्टे के अंतर्गत विकास खण्ड के बेसिक शिक्षा विभाग के अलग अलग प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में सेवारत दो शिक्षिकाओं और एक शिक्षक की असामायिक मौत से हड़कम्प मच गया। तीनों ही शिक्षक सर्दी- जुकाम व बुखार से पीड़ित थे। इनमे से एक शिक्षिका 69 हजार की भर्ती में इसी वर्ष जनवरी माह में ब्लॉक के ओईना प्राथमिक विद्यालय में पदभार ग्रहण किया था। उसे आठ माह की गर्भवती होने के बावजूद भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त नहीं किया गया था।

पहली घटना क्षेत्र के फतेहगढ़ निवासी पुष्पा सिंह(61) पत्नी नरेंद्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखैया में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थी। उनके बेटे नवीन सिंह ने बताया कि बीते 15 अप्रैल को पंचायती चुनाव ड्यूटी के बाद मां पुष्पा की तबियत अचानक खराब हो गयी। उनको टायफाइड हो गया। हालत गम्भीर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती के दौरान उनकी कोरोना जांच हुई। जो कि पॉजिटिव आयी । अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।

Kushinagar News Today | पढे आज की ताजा खबर, 26 April | शादी के बहाने छात्रा के साथ यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार| आज के मुख्य समाचार हिंदी में| 

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | नवीन ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि चुनाव में लगी रिजर्व ड्यूटी के दौरान उनकी माँ कोरोना से संक्रमित हो गयी। वह मार्च 2022 में सेवानिवृत्त होने वाली थी। उनकी अवस्था देखकर ड्यूटी काटी जा सकती थी। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी ड्यूटी नही कटी। भारी भीड़ में वह कोरोना संक्रमित हो गयी। रविवार को परिजनों की कोरोना जांच में परिवार के सात लोग कोरोना पाजिटिव पाये गए। उनका अंतिम संस्कार रामघाट पर कर दिया गया।

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | दूसरी घटना क्षेत्र के पटैला गॉव निवासी कल्याणी अग्रहरि(26) पत्नी दीपक अग्रहरि इसी वर्ष 69 हजार की शिक्षक भर्ती में जनवरी माह में ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओइना में बतौर सहायक अध्यापक पद पर पदभार ग्रहण किया था। उनके पति ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर रविवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Jaunpur News Today in hindi | खुटहन | तीसरी घटना डेहरी गॉव निवासी राजबहादुर यादव(47 वर्ष) पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। परिजनों के मुताबिक पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद वे सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित हो गए। उपचार चल रहा था।

भारत का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र (MSMEs)

इसी बीच शनिवार को उन्होंने कोरोना वैक्सीन भी लगवाया था।रविवार की सुबह घर पर ही उनकी मौत हो गयी। उनका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। एक ही दिन तीन मौतो से शिक्षको में भय ब्याप्त हो गया है

Jaunpur News Today in hindi | मुंगराबादशाहपुर | बूूूथोंं पर मतदान के लिए मतदाताओं की उमड़ी भीड़, धूप में भी दिखे मतदाताओं में जोश,कोरोना गाइड लाइन का खुल कर उड़ाया मजाक

Reporter: Abhishek Jaunpur Magnewz INDIA

मुंगराबादशाहपुर | Jaunpur News Today in Hindi | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं में अच्छी खासी उत्साह देखने को मिला है। बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भारी पुलिस बल तैनाती के बाद भी कोबिड 19 से बचाव के लिए गाइड लाइन की खुल कर ध्वज्जियां उड़ाने की बात सामने देखने को मिली है।

Jaunpur news today in hindi | Latest news jaunpur district in hindi | पढे आज की ताजा खबर, 15 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Jaunpur News today in hindi

Jaunpur News Today in Hindi | प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह रहा कि जहाँ पर कतारों में लगे मतदाताओं मे धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा तो वहीं प्रशासनिक अमला उन्हें कोरोना गाइड लाइन को बखूबी अनुपालन कराने में अपने कर्तव्य बोध को ड्यूटी के दौरान भूल गए।  मुंगराबादशाहपुर ब्लाक अंतर्गत फत्तूपूर निस्पी,किल्हापुर तरहठी, भीखपुर, सोंहासा, कमालपुर, कोदहूं, धौरहरा, कबीर पुर व नीभापुर आदि गावों में स्थित बूथों पर चिलचिलाती दोपहरिया के धूप में भी मतदान करने के लिए कतार बद्ध होकर मतदाताओं में जूनून दिखाई पड़े।

Jaunpur news 3
मुंगराबादशाहपुर | Jaunpur News Today in Hindi

Indian Railways latest news today 2021 | क्या कोरोना के प्रकोप से फिर ठप हो जाएंगी रेल सेवाएं? रेलवे बोर्ड ने दिया यह जवाब…

Jaunpur News Today in Hindi | माह- ए रमजान व नवरात्र पर्व पर भूखे प्यासे रहकर भी मुस्लिम हिन्दू मतदाताओं ने अपने मताधिकार के प्रयोग करने में तकलीफों को दर किनार करते हुए मतदान किया।किसी किसी बूथों पर पानी की समुचित व्यवस्था न होने के प्यास बुझाने के लिए लोगों को संकटों से जूझना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सोशलडिस्टिंग का बखूबी अनुपालन करने की दिशा में जिला प्रशासन के द्धारा किए गए  सारे प्रयास विफल साबित रहा।जो बूथों पर दिखाई पड़ा। 

थानागद्दी (जौनपुर) | 103 वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान | Jaunpur News today In Hindi

Jaunpur News today in HIndi | थानागद्दी क्षेत्र के नाऊपुर बूथ पर मतदान करने पहुंच वृद्ध को देख धूप में खड़े लोगो के हौसले बढ़ गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 103 वर्षीय चंद्रमा शुक्ला उर्फ मटरू गुरु निवासी नाऊपुर ने भी मतदान किया। वृद्ध व्यक्ति के पौत्र अजित शुक्ला ने बताया कि दादा जी इस समय अस्वस्थ भी चल रहे है।

Jaunpur news today in hindi
थानागद्दी (जौनपुर) | 103 वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान

लेकिन सुबह से ही वोट डालने की जिद्द किये हुए थे। बोले कि जबतक वोट नही दूंगा तबतक खाना नही खायुंगा। इस बात पर स्वजनों ने किसी तरह मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से एक किलोमीटर दूर बूथ पर ले गए ।जहाँ बृद्ध व्यक्ति ने मतदान किया।जिसे देख धूप में खड़े मतदान करने वालो के हौसले बढ़ गए।

गभिरन ( जौनपुर) 15 अप्रैल | छिटपुट घटनाओं के साथ पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न | Jaunpur News today In Hindi

गभिरन ( जौनपुर) 15 अप्रैल ब्लाक के 281 बूथों पर छिटपुट घटनाओं एवं कहा सुनी के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया । मतदान केन्द्रों पर सुबह मतदाताओं की रफ्तार काफी कम रही। माना जा रहा है कि नवरात्रि और रोजे की वजह से सुबह लोग पारिवारिक कार्य में व्‍यस्‍त रहे।

हालांकि सुबह आठ बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी और नौ बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई । प्रशासनिक शिथिलता के कारण मतदान केन्द्रों पर कोविड 19 को लेकर जारी किए गए गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ी । कतारों में खड़े मतदाताओं द्वारा शारीरिक दूरी का कोई मतलब नहीं देखा गया । ज्यों ज्यों गर्मी का पारा चढ़ता गया त्यों त्यों मतदाताओं का भी उत्‍साह भी बढ़ता गया ।

बनाए गए मतदान केन्द्र पर चार पहिया वाहनोंं से मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाते नजर आए । फिलहाल मतदाताओं में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान करने का उत्साह कोविड 19 को लेकर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन पर भारी पड़ता दिखाई पड़ा ।

प्रिंस से शादी, महल का ऐशो-ओ-आराम फिर भी हाय-तौबा! मेगन मार्कल को अब और क्या चाहिए?