IPL news today 2021 | IPL में आज CSK vs KKR |लंबे बैटिंग ऑर्डर के साथ स्विंग और स्पिन हैं चेन्नई के हथियार, मोर्गन की टीम पर हार की हैट्रिक का खतरा

themagnewz09

IPL news today
Rate this post

IPL news today | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में बुधवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। सीजन में 3-3 मैच खेलने के बाद दोनों टीमों की स्थिति बिल्कुल ही अलग है। CSK की टीम जहां जीत की हैट्रिक जमाने की दावेदार है तो KKR के ऊपर हार की हैट्रिक का खतरा है।

Shamli News in Hindi 2021| डीएम एसपी ने शामली वं थानाभवन में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का दौरा कर जायजा लिया,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.

कंडीशंस से बेहतर वाकिफ CSK की टीम | IPL news today |

CSK की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का चौथा मैच खेलेगी। वहीं KKR की टीम चेन्नई की धीमी पिचों पर तीन मैच खेलकर आ रही है। CSK ने साबित किया है कि उसके पास स्पिन और स्विंग दोनों कंडीशंस के लिए उम्दा खिलाड़ी हैं। KKR ने चेन्नई में काफी स्ट्रगल किया था, लेकिन वानखेड़े की अच्छी बैटिंग पिच पर टीम की किस्मत बेहतर हो सकती है।

ATM Fraud 2021 | मुफ्त | Free नेटवर्क पर बैंकिंग लेन-देन की न करें भूल, नहीं तो हैकर (Hackers) लगा देंगे बड़ा चूना..

KKR के स्ट्रोक मेकर्स के लिए अच्छे कंडीशंस | IPL news today |

KKR की टीम में मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक, ओएन मोर्गन और आंद्रे रसेल जैसे बिग हिटिंग बैट्समैन हैं। चेन्नई की धीमी पिच पर इन्हें संघर्ष करना पड़ रहा था। मुंबई में इनके स्ट्राइक रेट में तेजी आ सकती है। साथ ही अगर पिच से स्विंग और सीम गेंदबाजी को मदद मिली तो कोलकाता के पास प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस के रूप में अच्छे फास्ट बॉलर्स भी हैं। कंडीशंस को देखते हुए KKR की ओर से हरभजन सिंह की जगह शिवम मावी को मौका मिल सकता है।

मोइन अली साबित हुए चेन्नई के स्टार | IPL news today |

CSK ने 2021 सीजन के लिए हुई नीलामी में मोइन अली को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। मोइन ने अपने परफॉर्मेंस से इस फैसले को सही भी साबित किया है। वे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में चेन्नई की ओर से स्टार परफॉर्मर साबित हुए हैं (देखें ग्राफिक्स)। मोइन टीम को बेहतर संतुलन भी देते हैं। वे स्पिन के कुछ ओवर डालने के अलावा टॉप ऑर्डर में अच्छी पावर हिटिंग भी कर रहे हैं।

Corona viral infection | एमएस धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता कोरोना संक्रमित | दोनों को रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर्स बोले- दोनों की तबियत ठीक है

चेन्नई की टीम पावर प्ले में दीपक चाहर और सैम करन से गेंदबाजी कराती है, लेकिन इस मैच में KKR के पावर प्ले में शार्दूल ठाकुर को गेंदबाजी मिल सकती है। शार्दूल ने KKR के ओपनर शुभमन गिल को टी-20 में 16 गेंदों पर तीन बार आउट किया है।

नरेन शामिल हो सकते हैं प्लेइंग-11 में | IPL news today |

सुनील नरेन बतौर बल्लेबाज KKR के लिए टॉप ऑर्डर में आजमाए जा सकते हैं। नरेन की असल मुश्किल तेज और शॉर्ट पिच गेंदों के सामने रही है, लेकिन चेन्नई की टीम में अभी कोई एक्सप्रेस बॉलर नहीं हैं। ज्यादातर सीम और स्विंग बॉलर ही हैं। साथ ही नरेन गेंदबाजी में भी CSK के खिलाफ काफी सफल रहे हैं। नरेन के खिलाफ डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 62 का है। नरेन के खिलाफ धोनी का स्ट्राइक रेट 45 का, गायकवाड का 80 और रायडू का 83 का रहा है।

ये स्टैट्स भी होंगे महत्वपूर्ण | IPL news today |

  • 2019 IPL से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर पावर प्ले में दो विकेट लेने में सफल होती है तो वह 70% मैच जीतने में सफल रहती है।
  • डुप्लेसिस टी-20 क्रिकेट में हजार रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के छठे बैट्समैन बनने से सिर्फ 1 रन दूर हैं।
  • आंद्रे रसेल ने IPL में कभी कोई छक्का नहीं जमाया है। यहां उनका बैटिंग औसत सिर्फ 8.2 का रहा है।

IPl news Today | IPL news hindi Magnewz

Leave a Comment