New Delhi | N440K वेरिएंट | पूरा देश एक ओर जहां कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते केस से जूझ रहा है. वहीं मीडिया में इन दिनों कोरोना के एक और नए खतरनाक वेरिएंट ‘N440K’ की चर्चा चल रही है.
यह वेरिएंट मुख्यत: दक्षिणी राज्यों में फैल रहा है. खासकर आंध्र प्रदेश में इस वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि SARS-CoV-2 के इसी नए वेरिएंट (Corona New Variant) की वजह से विशाखापत्तनम, कर्नाटक, तेलंगाना और दूसरे दक्षिण के इलाकों में अफरा-तफरी फैलती जा रही है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इस वेरिएंट के कुछ केस सामने आए हैं.
Breaking News 07 May: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत, दिल्ली के एम्स में था भर्ती
‘N440K’ क्या है?
समाचार रिपोर्टों के अनुसार, N440K एक शक्तिशाली वेरिएंट है, जो तेजी से फैलता है. इसमें कोरोना (Coronavirus) से जुड़ी गंभीर जटिलताएं होती हैं. कथित तौर पर, कोरोना के मूल वेरिएंट की तुलना में यह वैरिएंट 15 गुना ज्यादा तेजी से फैलने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति कोरोना के मूल वेरिएंट से संक्रमित होता है तो वह एक सप्ताह के भीतर डिस्पेनिया या हाइपोक्सिया के चरण तक पहुंचता है. वहीं अगर कोई व्यक्ति N440K वैरिएंट से संक्रमित हो जाता है तो वह केवल तीन-चार दिनों के भीतर ही गंभीर स्थिति में पहुंच जाएगा.
कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आंध्र प्रदेश में पाया गया कोविड स्ट्रेन बहुत थोड़े से समय में 4 लोगों को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह वाकई इतना घातक वेरिएंट है?
CCMB ने N440K के बारे में क्या पाया?
हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) ने इन सब कयासबाजियों को नकार दिया है. CCMB ने कहा कि कोरोना के आंध्र स्ट्रेन के बारे में अभी तक ऐसा कोई भी सबूत सामने नहीं आया है कि वह कितना घातक या संक्रामक है.
द प्रिंट से बात करते हुए, CCMB के निदेशक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने कहा कि N440K स्ट्रेन आंध्र प्रदेश में 5 प्रतिशत से भी कम है. जल्द ही यह वेरिएंट या तो गायब हो जाएगा या कोई दूसरा वेरिएंट इसका स्थान ले लेगा.
Kangana Ranaut twitter 2021| Kangana Ranaut की आवाज पर नहीं लगेगा ताला, अब Koo पर मचाएंगी तहलका
निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि कोई अनोखा AP स्ट्रेन या विशाखापत्तनम स्ट्रेन नहीं है. N440K वैरिएंट कुछ समय के लिए आसपास रहा. उस समय यह अन्य दक्षिणी राज्यों (कर्नाटक, केरल) में प्रचलित था. आंध्र की बात करें तो N440K वेरिएंट अब 5 फीसदी से भी कम है और जल्द ही इसे किसी डबल म्यूटेंट या किसी अन्य वेरिएंट द्वारा रिप्लेस किए जाने की संभावना है.
‘अपने आप गायब हो जाएगा स्ट्रेन’
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में लिए गए नमूनों में से 20-30 प्रतिशत में N440K वेरिएंट पाया गया था. आने वाले हफ्तों में यह वेरिएंट अपने आप गायब हो जाएगा.
4 thoughts on “Coronavirus | क्या 15 गुना ज्यादा संक्रामक है N440K वेरिएंट? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट”