Muzaffarnagar 07 May| ख़तौली के जमना विहार में डीएम सेल्वा कुमारी ने किया औचक निरीक्षण

themagnewz09

मुजफ्फरनगर की ताजा खबर
Rate this post

Muzaffarnagar | जिलाधिकारी ने आज ख़तौली के जमना विहार का दौरा किया है बता दें कि यहाँ लगातार कोविड केस की संख्या में इजाफा हुआ है जिसको लेकर एहतियातन यहां कंटेंट जॉन की गलियों को सील किया गया है।

यहां स्थिति जायज़ा लेने के लिए डीएम ने नगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी ली तथा आर आर टी के बारे से उपलब्ध सामग्री की जानकारी ली।डीएम ने RRT टीम को आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए ख़तौली एसडीएम को निर्देश दिया कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

07 May 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

तो वही नगर पालिका कर्मियों को भी विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिए।इसके अलावा कोविड 19 से बचाव के लिए प्रचार वाहनों को बढ़ाने के भी आदेश दिए।

Subscribe Magnewz on YouTube for more news updates
इसके अलावा डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाकर काम करने की जरूरत है, जिससे लोगों में सकारात्मक सोच विकसित हो सके।

पूरी खबर पढ़ें | UP News Today | UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, संक्रमण से 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की मौत हुई | Today Hindi news

कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन व दवा के साथ सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है।शुक्रवार की दोपहर को जिलाधिकारी ने कंटेंट जॉन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को समय-समय पर निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम नियमानुसार संपादित किया जाए।

कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों और आमजन को एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए कार्य करना होगा। जो इस विकट संकट से बाहर निकलने में मददगार होगा।

Reporter राजीव शर्मा ख़तौली Magnewz India

Leave a Comment