खतौली, मुज़फ्फरनगर आज की ताजा खबर 08 May | उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार

themagnewz09

खतौली
Rate this post

खतौली पुलिस अलर्ट शहर के मुख्य चोराहे पर चेकिंग करती नज़र आई खतौली पुलिस

खतौली | लॉक डाउन के चलते प्रशासन दिखा अलर्ट आपको बता दे कि जिलाधिकारी मोहदय की गाइड लाइन के बाद लॉक डाउन में बेवजह बाहर निकलने वालो पर अलर्ट दिखाई दी खतौली पुलिस बिना मास्क वालो पर सख्ती दिखाती नज़र आई.

शासन प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया तो वही नगर पालिका के कर्मचारी भी अलर्ट दिखाई दिये तो वही पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर सेनेटाइजर करते दिखाई दिए खतौली में प्रशासन को करनी पड़ी रही है ज़्यादा मशक्कत दुकानदार नही कर रहे बाजार बन्द तो वही पीआरवी की गाड़ी भी लगातार बाज़ारो अनोसमेन्ट करती नज़र आई.

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE channel

खतौली प्रशासन आया एक्टिव मोड में बाज़ारो को कराया बन्द कोतवाल एच एन सिंह खुद कर रहे है मोके का जायज़ा

बाइक पर रात दिन पूरी ईमानदारी से कर रहे है कस्बे को सुरक्षित हेड कॉन्स्टेबल अमित यादव और हेड कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार..

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबर | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News

खतौली में खुला बाजार तो प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला अनावश्यक घूमने वालों पर की कड़ी कार्यवाही बाजारों में किया गश्त कोतवाल एचएन सिंह और पूरी टीम के साथ मुख्य बाजारों में घूम कर बाजारों का जायजा लिया तो दुकानें खुली मिली तो प्रशासन ने सख्त हिदायत दी के अगर दुकानें खुली तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

मुज़फ्फरनगर | लोकडाउन में भी खुली कपड़े की दुकानें, लोकडाउन के चलते कपड़े की दुकानें बंद रहने के आदेशों के बावजूद खुल रही दुकाने भीड़ करके दे रहे कोरोना को बुलावा

मुज़फ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रॉड पर कपड़ा व्यापारी लोक डाउन की उड़ा रहे धज्जिया गाइड लाइन के अनुसार कपड़े की दुकानें नही खुलेगी लेकिन फिर यहाँ सरकार के आदेशों को किया जा रहा अनदेखा सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग.

मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर कपड़े की दुकान खोलकर लगा रहे भीड़ ना मास्क, ना सैनिटाइजर का हो प्रयोग प्रशासन के साथ-साथ लोगो की भी जिम्मेदारी है कि वो खुद संक्रमण स बचे ओर सरकार की गाइड लाइन का पालन करे।

Reporter राजीव शर्मा Muzaffarnagar Magnewz India

Leave a Comment