News | खतौली – प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा, रामजी की झांकी बनी आकर्षण, श्रद्धालुओं ने भगवान राम का लिया आशीर्वाद कोरोना के चलते 2 साल के बाद निकाली गई शोभायात्रा, जयकारों से माहौल बना भगवान राममय श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में खतौली शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री पारस जैन पूर्व चेयरमैन नगरपालिका खतौली जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पारस जैन जी ने फीता काटकर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौके पर दुष्यंत कुमार अनु प्रधान ऋषि पटेल मंत्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष विपिन कुमार भाजपा नेता अनुज सेहरावत राकेश पटेल रजनीश मिश्रा सचिन पटेल नरेंद्र जैन गुल्लू आदि ने बताया कि हर साल इसका आयोजन धूमधाम से किया जाता है।
शोभायात्रा को पारस जैन जी ने झंडी देकर रवाना किया। पिछले 2 साल में महामारी के चलते एक सीमित प्रोग्राम किया गया था लेकिन इस बार भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इसमें शहर वासियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम जी की सवारी से सारे शहर ने आशीर्वाद लिया और विश्व शांति की कामना की।
इसके अलावा श्री राम जी की झांकीआकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा ठाकुरद्वारा बड़ा बाजार खतौली से चलकर मेन रोड को होते हुए मेंनचोप्ले से होते हुए से थाने के सामने से हो करके बाजार रोड क्षेत्र में निकाली गई।
डेस्क उत्तर प्रदेश
लोकेसन खतौली
रिपोर्टर राजीव शर्मा
Extra INFO
12 से अधिक कैटेगरी अभी लें मेंबरशिप ₹ 199 में TheMagnewz Prime से जुड़ें
We are Hiring | JOB Opening
आवश्यकता है पूरे भारत में रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टरों की मैगन्यूज ( News Agency) मे तहसील रिपोर्टर व ब्लाक रिपोर्टरों की युवक व युवतीयो की पूरे भारत में जिला ब्यूरो, जिला रिपोर्टर व स्टेट हैड ब्यूरो की जिसमे आप सभी लोगो को भेजना होगा आधार कार्ड की फोटो, 6 फोटो, Police verification और ऐज्युकेशन सर्टिफिकेट.
Our Social Links and contact details
MagNewz Social links
Follow us on
Subscribe our YouTube:-https://www.youtube.com/magnewz
Follow us on Twitter:- https://twitter.com/MagNewz
Follow us on Instagram:- https://www.instagram.com/magnewz.in/
Facebook:- https://www.facebook.com/magnewzofficial/
1 thought on “News | खतौली में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा, रामजी की झांकी बनी आकर्षण, श्रद्धालुओं ने भगवान राम का लिया आशीर्वाद Breaking news 2022”