Tu Jhoothi Main Makkar Review | Tu jhoothi main makkar release date | 8 March 2023 त्यौहार के मौके पर मनोरंजक पारिवारिक फिल्मों को रिलीज करने का चलन हमेशा से रहा है। ये वो ट्रेंड है, जहां फेस्टिवल पर पूरा परिवार एक फिल्म को होलसम एंटरटेनमेंट की तरह देख सके।
प्यार का पंचनामा 1, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी यूथफुल फिल्मों के निर्देशक लव रंजन तू झूठी मैं मक्कार में युवाओं के रिलेशनशिप की उलझनों को लेकर पेश हुए हैं, मगर इस बार उन्होंने अपने इस रोम-कॉम में फैमिली सिस्टम जैसे अहम मुद्दे को भी बेहद खूबसूरती से जोड़ा है।
Tu Jhoothi Main Makkar Reveiws | पारिवारिक रिश्तों की भावुक प्रेम कहानी
Tu jhoothi main makkar cast | कहानी की शुरुआत हॉलिडे वाले टाइमपास प्यार से होती है, जहां मिकी (रणबीर कपूर) एक अमीर परिवार का मल्टिपल बिजनेस करने वाला एक ऐसा युवा है, जो अपने दोस्त अनुभव सिंह बस्सी के साथ मिलकर ब्रेकअप करने का बिजनेस भी धूम-धड़ाके से चलाता है, मगर अपने परिवार से बेइंतहा प्यार करता है।
उसके परिवार में मां (डिंपल कपाड़िया), पिता (बोनी कपूर), दादी, बहन, बहनोई और भांजी भी है। ब्रेकअप कराने के लिए दो लाख लेने वाले मिकी की मुलाकात अपने दोस्त की मंगनी में टिनी (श्रद्धा कपूर) से होती है। टिनी को वो पहली नजर ही नजर में दिल दे बैठता है। ब्रेकअप कराने वाले मिकी को टिनी से सच्ची मोहब्बत हो जाती है। मिकी जब टिनी को अपने परिवार वालों से मिलवाता है, तो वो भी टिनी जैसी सुंदर और आत्मनिर्भर लड़की को पाकर खुश हो जाते हैं।
परिवारों की सहमति से दोनों का रिश्ता तय हो जाता है और अब मंगनी होने वाली है, मगर तभी मिकी के पास एक लड़की का फोन आता है। उसे अपना ब्रेकअप कराना है। वह लड़की जब अपनी डिटेल मिकी को बताती है, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है, क्योंकि वो लड़की और कोई नहीं उसकी अपनी मंगेतर टिनी है।
टिनी इस बात से अंजान है कि ब्रेकअप करवाने का काम करने वाला उसका अपना ही मंगेतर मिकी है। क्या मिकी अपना ही ब्रेकअप करवाएगा? टिनी को जब मिकी की असलियत पता चलेगी, तो क्या होगा? इनके परिवार इस हालात में क्या करेंगे? इन तमाम सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिल पाएंगे।
Tu Jhoothi Main Makkar Review | निर्देशक के रूप में लव रंजन ने भले फिल्म का प्रचार-प्रसार रॉम-कॉम के रूप में किया हो, मगर सही मायनों में यह फिल्म हमें पारिवारिक मूल्यों की समझ देती है। हालांकि फिल्म फर्स्ट हाफ तक ढुलमुल साबित होती है। कहानी में ज्यादा हैपनिंग नजर नहीं आती, मगर सेकंड हाफ में कहानी सरपट दौड़ती है और दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब साबित होती है।
आज के मुख्य समाचार | Latest Hindi News Google news| आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News | Tu Jhoothi Main Makkar Review
आखिरी के 20-25 मिनट फिल्म का हाईलाइट साबित होते हैं। प्री क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स मजेदार है। डायरेक्टर लव रंजन ने फिल्म के कैनवास को बहुत खूबसूरत रखा है। स्पेन के आउटडोर लोकेशन को सांथना कृष्णन और रविचंद्रन की सिनेमैटोग्राफी ने दर्शनीय बनाया है।
फर्स्ट हाफ में फिल्म की लंबाई थोड़ी ट्रिम कर दी जाती, तो बेहतर था. लव रंजन ने इस बार भी अपनी खासियत मोनोलॉग्ज का इस्तेमाल किया है, मगर वे उतने प्रभावी नहीं बन पाए, इसके बावजूद संगीत फिल्म का मजबूत पक्ष बन पड़ा है। प्रीतम के संगीत में, ‘तेरे प्यार में’, ‘प्यार होता कई बार है’, ‘शो मी द ठुमका’ और ‘ओ बेदरदया’ जैसे गाने सुनने ही नहीं देखने में भी खूबसूरत बन पड़े हैं।
Tu jhoothi main makkar review | अभिनय की बात करें तो रणबीर कपूर ने एक अभिनेता के रूप में अपनी तमाम ऊर्जा का खूबसूरती से इस्तेमाल किया है। मिकी की भूमिका में एक तरफ जहां वे परिवार प्रेमी और मोहब्बत में जान लुटाने वाले किरदार को इंसाफ देते हैं, वहीं ब्रेकअप कराने वाले चालाक और मक्कार युवा के रोल में मजे करवाते हैं।
श्रद्धा कपूर बिकिनी और मॉडर्न अवतार में गजब की तो लगी ही हैं, मगर भावनात्मक दृश्यों में भी अभिनेत्री के रूप में उनका सामर्थ्य पर्दे पर खूब झलकता है। फिल्म में रणबीर -श्रद्धा का पेयर और केमेस्ट्री बहुत फ्रेश लगी है। ये फिल्म का प्लस पॉइंट बन पड़ा है। डिंपल कापड़िया मां के रूप में कमाल की एंटरटेनर साबित हुई हैं।
जिस फर्राटे से वे रणबीर को थप्पड़ जड़ती हैं, वह काफी हिलेरियस बन पड़ा है। बोनी कपूर को अभिनेता के रूप में देखना सुखद लगता है। अन्य कलाकारों में अनुभव सिंह बस्सी, हस्लीन कौर, मोनिका चौधरी, आयशा रजा मिश्रा ने अच्छा काम किया है। मिकी की भांजी के रूप में बाल कलाकार इनायत वर्मा का रोल काफी मनोरंजक है।