जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जम्मू में बीजेपी, तो अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना गुपकार घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) घाटी में बड़ी जीत हासिल करता दिख रहा है। अभी तक के नतीजों की बड़ी बात यह है कि बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों की बढ़त भी चौंका रही है। अगर यह बढ़त नतीजों में तब्दील होती है, तो जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में अध्यक्ष बनाने में ये निर्दलीय प्रत्याशी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
अभी ये है ताजा स्थिति
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 74 सीटें जीत चुकी है। वहीं, गुपकार गठबंधन को 108 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को 25 जबकि निर्दलीय को 49 सीटों पर जीत मिली है। अभी तक 280 में से 276 सीटों के नतीजे सामने आए हैं।
घाटी में बीजेपी ने बना लिया रेकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (Jammu-Kashmir DDC Elections Results) चुनावों के रिजल्ट में गुपकार गठबंधन बेशक आगे चल रहा है लेकिन बीजेपी ने मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में एक सीट जीतकर एक तरह से रेकॉर्ड ही बनाया है। बता दें कि बीजेपी के खिलाफ 7 दलों ने गुपकार गठबंधन बनाकर एक साथ चुनाव लड़ा है। गुपकार गठबंधन में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, आवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस, J&K पीपल्स मूवमेंट के साथ ही सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं।