Bengal Election : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- BJP का मुकाबला नहीं कर सकती TMC

themagnewz09

Rate this post

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में बढ़त बनाने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ( adhir ranjan chowdhury) ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि टीएमसी, BJP का मुकाबला नहीं कर सकती है, सिर्फ कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ही BJP का मुकाबला कर सकता है। अधीर रंजन चौधरी के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी एक बार फिर तेज हो सकती है।

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि TMC बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का गठबंधन ही BJP का मुकाबला कर सकते हैं। बंगाल के लोगों को महसूस हो रहा है कि बंगाल में बीजेपी और TMC पर भरोसा करने की बजाए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के गठबंधन पर भरोसा किया जाए।

खोई जमीन वापस पाने की तलाश में हैं दोनो पार्टियां
दरअसल एक तरफ जहां बीजेपी बंगाल में सरकार बनाने के मंसूबे बांध रही है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अपने जमीनी आधार को बरकरार रखने में जुटी हुई है। लगभग तीन दशक तक सत्ता में रहने वाली सीपीएम भी इस चुनाव में कांग्रेस के साथ अपनी खोई ताकत वापस हासिल करने की कोशिश में है। हालांकि आगामी विधानसभा चुनावों के दोनों पार्टियो (कांग्रेस और सीपीएम) में से किसी ने भी अभी साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया है।

यह भी पढ़े : UFO Crash: 1947 में क्रैश हुए UFO के मलबे की जांच कर रहा अमेरिका, पहली बार स्वीकारा सच

क्या कहता है सियासी समीकरण?

BJP और तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस और सीपीएम का गठबंधन इस बार सत्ता समीकरणों में अहम है। क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कमजोर होने पर लाभ केवल BJP को ही नहीं मिलेगा, बल्कि कई सीटें कांग्रेस और सीपीएम गठबंधन को भी जा सकती हैं। यही वजह है कि बीजेपी अब उन क्षेत्रों में भी अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है, जहां सीपीएम और कांग्रेस मजबूत हैं।

Leave a Comment