Charted Plane Service 2021 | अपनी शादी के लिए व हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा के लिए ऐसे बुक करवा सकते हैं हेलीकॉप्टर, जानें- कितना होता है खर्चा?

themagnewz09

Updated on:

Charted Plane Service
Rate this post
Charted Plane Service 2021 | पाटलिपुत्र एयर चार्टर | अब हेलीकॉप्टर बुक करना ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है. आप एक गाड़ी की तरह हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की जरुरत नहीं है.

आजकल हर कोई अपनी शादी के दिन को खास बनाने की कोशिश करता है. इसके लिए शादी के वेन्यु से लेकर खाने पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. इसी बीच, शादी में हेलीकॉप्टर का ट्रेंड भी चल रहा है. लोग शादी के बाद विदाई के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी भी यादगार रहे और आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो आप वेडिंग के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं.

IPL 2021 Live telecast | IPL Matches कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details | डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल का प्रसारण होगा कि नहीं 2021 ?

अब हेलीकॉप्टर बुक करना ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है. आप एक गाड़ी की तरह हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की जरुरत नहीं है. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं और आपको हेलीकॉप्टर बुक करने पर कितना खर्चा होगा…

Charted Plane Service | कैसे बुक कर सकते हैं हेलीकॉप्टर?

अगर आप अपनी शादी व फूल वर्षा के लिए के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं. आप पाटलिपुत्र एयर चार्टर की वेबसाइट https://www.patliputraaircharter.com/ पर जाकर हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आपक शहर से ही Hans Kumar +91-9891645533 व +91-9591646533 पर कॉल (Phone) कर के आप हेलीकॉप्टर or Charted Planes बुक कर सकते हैं.

  • dulhan
  • weddign 2
  • news of wedding

Charted Plane Service | कैसे तय होता है खर्चा?

अगर हेलीकॉप्टर बुकिंग में होने वाले खर्चे की बात करें तो इस प्रोसेस में हर हेलीकॉप्टर और दूरी के आधार पर खर्चा तय किया जाता है. दरअसल, अभी कई तरह के हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा रही है, इसमें अलग अलग सीट के हेलीकॉप्टर शामिल है. वैसे अधिकतर पायलट समेट तीन लोगों के बैठने वाले हैलीकॉप्टर चलन में हैं. बता दें कि हेलीकॉप्टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर तय किए जाते हैं. अगर आपको ज्यादा दूरी पर जाना है तो इसकी फीस ज्यादा होगी.

Viral in India 2021 | Social Media पर सादगी से भरी एक शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल.

वैसे अक्सर मिनिमम दो घंटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया जाता है और अगर इससे ज्यादा चार्ज लगता है तो यह हर घंटे के हिसाब से पैसे जोड़ दिए जाते हैं. अगर आप भी हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं तो आपको हर घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा.

Charted Plane Service के लिए कितना होगा खर्चा?

अरिहंत हेलीकॉप्टर सर्विस के प्रवीण जैन के अनुसार, आमतौर पर बात करें तो सभी हैलीकॉप्टर एजेंसी सबसे पहले दो घंटे की बुकिंग के साथ मिनिमम चार्ज लेते हैं. ये करीब 2 से ढ़ाई लाख रुपये के बीच होता है. इसमें आप दो घंटे तक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद ये रेट 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ जाती है. इसके अलावा भी कई चार्ज होते हैं, जो बिल में जोड़े जाते हैं.

जगह करनी होती है तय?

हेलीकॉप्टर बुंकिंग के साथ ही यह भी तय किया जाता है कि हेलीकॉप्टर कहां लैंड करवाया जाएगा. इसके आधार पर आगे की बुकिंग की जाती है. दरअसल, पहले हेलीकॉप्टर लैंड करवाने के लिए शहर की डीएम से परमिशन लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इन नियमो में थोड़ा बदलाव किया गया है. इससे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग आसानी से करवाई जाती है

Other Services Patliputra Air Charter Offer | Charted Plane Service

  • gh
  • pa

1 thought on “Charted Plane Service 2021 | अपनी शादी के लिए व हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा के लिए ऐसे बुक करवा सकते हैं हेलीकॉप्टर, जानें- कितना होता है खर्चा?”

Leave a Comment