एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स 2021 | टोक्यो ओलंपिक | भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने किया निराश

themagnewz09

टोक्यो ओलंपिक
Rate this post

Asian Wrestling Qualifier | टोक्यो ओलंपिक | (एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स) : पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों ने किया निराश, नहीं कटा सके टोक्यो ओलंपिक का टिकट, सुशील कुमार की उम्मीदें बरकरार

भारत के पुरुष पहलवान कजाकस्तान के अलमाटी में खेले गए एशियाई क्वालीफायर (Asian Qualifier) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. देश का एक भी पुरुष कुश्ती खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में  इसी साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए टिकट हासिल नहीं कर सका. राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Maan) (74 किलोग्राम भारवर्ग) रविवार को यहां एशियाई क्वालीफायर से टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने में असफल रहे. उनके क्वालीफाई न करने से अनुभवी सुशील कुमार (Sushil Kumar) की इस भारवर्ग में टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें बरकरार हैं.

who won yesterday ipl match | KKR vs SRH highlights | मनीष पांडे का संघर्ष गया बेकार, कोलकाता ने हैदराबाद को दी 10 रनों से मात

एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स (टोक्यो ओलंपिक)

सत्यव्रत कादियान (97 किलोग्राम भारवर्ग) और सुमित मलिक (125 किलोग्राम भारवर्ग) रविवार को यहां समाप्त हुए तीन दिवसीय टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूक गए. क्वालीफाई करने से चूकने वाले इन सभी पहलवानों को बुल्गारिया के सोफिया में छह से नौ मई तक होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल करने का अंतिम मौका मिलेगा.

IPL 2021 Live telecast | IPL Live Telecast | IPL Matches कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details | डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल का प्रसारण होगा कि नहीं 2021 ?

महिला खिलाड़ियों ने हासिल किया कोटा

अलमाटी में हालांकि भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. युवा सोनम मलिक और अंशु मलिक टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिससे महिला पहलवानी में देश का कोटा तीन हो गया है.

टोक्यो ओलंपिक में संक्रमितों को अलग होटल में रखने की तैयारी, 300 कमरे किए जाएंगे बुक

टोक्यो ओलंपिक के लिए आने वाले खिलाड़ियों में अगर कोविड-19 के मामूली लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें होटल में क्वारंटीन में रखा जा सकता है। जापान की समाचार एजेंसी क्योदो ने रविवार को कहा कि आयोजक खेल गांव के समीप एक होटल में 300 कमरे बुक करने की योजना पर काम रहे हैं।

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

एजेंसी ने इस योजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। यह कमरे उन खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ के लिए होंगे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। इन योजनाओं से ओलंपिक और पैरालंपिक के महामारी के दौरान आयोजन को लेकर जोखिम के अंदाजे का पता चलता है। 

 47 शहरों से गुजरेगी मशाल

टोक्यो ओलंपिक की 121 दिवसीय टॉर्च रिले शुरू हो गई है जो 23 जुलाई को टोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगी। मशाल रिले की शुरुआत फुकुशिमा से हुई जो 2011 के भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी झेल चुका है। उस हादसे में करीब 18000 लोग मारे गए थे। टॉर्च सबसे पहले अजुसा इवाशिमिझू ने थामी थी जो 2011 महिला विश्व कप जीतने वाली जापान की टीम की अहम सदस्य थी।

Breaking News 2021: CBI स्पेशल कोर्ट (CBI Court) ने इशरत जहां (ishrat jahan) को लश्कर की आतंकी कहा, तीनों पुलिस अधिकारियों को किया बरी

इस रिले में करीब 10000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है जो जापान के 47 शहरों से गुजरेगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल ओलंपिक स्थगित हो गए थे। आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने विदेश से आने वाले दर्शकों पर रोक लगा रही है। अभी यह घोषणा की जानी बाकी है कि स्थलों पर कितने लोग एकत्रित हो सकते हैं। टोक्यो, ओसाका और आसपास कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है। हाल ही में वहां रोकथाम के लिए कड़े कदम घोषित किए गए हैं।

2 thoughts on “एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स 2021 | टोक्यो ओलंपिक | भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने किया निराश”

Leave a Comment