Big Bash league live | आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शुक्रवार को बिग बैश लीग के नाकआउट फेज में सिडनी सिक्सर्स की ओर से नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के अनुसार पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ क्वालीफायर में सिक्सर्स के लिए खेलने के लिए स्मिथ की अपील को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने ठुकरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज रद होने के बाद स्मिथ ने सिडनी सिकसर्स से संपर्क साधा था। वह पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ मैच खेलना चाहते थे, लेकिन अन्य टीमों की आपत्ति के बाद उनकी अपील खारिज कर दी गई।
आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्धताओं के कारण स्मिथ टूर्नामेंट में फ्रैंचाइजी की सूची में नहीं थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज रद होने के बाद वह बिग बैश के नाकआउट स्टेज में खेल सकते थे। हालांकि, सीए ने स्मिथ को सिक्सर्स के स्कवाएड में शामिल होने से रोक दिया। इसका एक कारण कोरोना को लेकर नया नियम भी है। दो सप्ताह पहले कोरोना से प्रभावित टीमों की रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के संबंध में एक नियम बनाया गया था।
Big Bash League Live Score Update
cricket.com.au के अनुसार सीए ने लोकल रिप्लेसमेंट प्लेयर पूल (LRP) की शुरुआत की। सभी फ्रेंचाइजी इसमें से खिलाड़ी चुन सकती हैं। अगर स्मिथ का नाम उस पूल में होता तो वह खेलने के लिए उपलब्ध होते। सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और आइपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में रखने के लिए करोड़ों का भुगतान करती हैं।
Big Bash League 2022 | Big Bash League teams point table
हेनरिक्स ने निराशा जताते हुए कहा, ‘ आपके पास पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक उपलब्ध है। आइपीएल फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्से बनाने के लिए करोड़ों रुपयों का भुगतान करती हैं और हम उन्हें कोरोना बबल हब के दो सप्ताह पुराने नियम के कारण मना कर रहे हैं। यह मेरे समझ से बाहर है। हम उनके बिना शीर्ष दो में हैं…….. इसलिए मुझे अपनी टीम और खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। मुझे बस इतना लगता है कि यह क्रिकेट के लिए दुखद है।’
UP Election 2022 | यूपी में इतने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, जानें- महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या
1 thought on “Big Bash league live 2022 | बिग बैश लीग के नाकआउट फेज में सिडनी सिक्सर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ, यह है वजह”