Happy New Year Wishes 2022 | साल 2021 (Year 2021) अपने अंतिम दौर में हैं. दो दिन बाद नए साल का आगाज हो जाएगा. ऐसे में लोग अभी से नए साल (New Year 2022) के जश्न में डूबे हैं. हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नए साल पर नई उम्मीदें और नए संकल्प के साथ इसमें एंट्री करना चाहता है. हर कोई चाहता है कि अपने साथ दोस्तों और प्रियजनों के लिए भी आने वाला साल खुशियों से भरा रहें. ऐसे में उन्हें पहले से न्यू ईयर के मैसेज भेज शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे सकते हैं.
जौनपुर में लेखाकार की पत्नी की गैंगरेप के बाद हत्या, रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अर्धनग्न लाश
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Varient Omicron ) ने लोगों के इस जोश को कम कर दिया है. ऐसे में वे अपनों के साथ नया साल को नहीं मना सकते. लेकिन इन मैसेज और विशेज (New Year Messages And Wishes) के जरिए उनके पास होने का अहसास करवा सकते हैं. तो चलिए देखते हैं न्यू ईयर 2022 के बेस्ट मैसेज (Best New Yer Messages).
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं.
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
इस नए साल में आओ हम हर पुरानी ग़लती सुधार कर
नए उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये
हमारी तरफ से आपको नया साल Advance में मुबारक
बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल 2022 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
हर साल आता है, हर साल जाता है,
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2022
आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाए
Advance Happy New Year 2022
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
Happy New Year 2022