Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 24 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News Today

themagnewz09

Updated on:

Jaunpur news today in Hindi | आज के मुख्य समाचार हिंदी में
Rate this post
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 24 April 2021

Jaunpur News | खुटहन | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तिथि आ रही करीब, बढ़ी धड़कन

खुटहन (जौनपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तिथि जैसे जैसे करीब आ रही हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। जीत – हार का अंदाजा करने के लिए एक- एक परिवार के मतदाताओं के मतों की गिनती की जा रही हैं। सुबह कोई जीतता है तो शाम को दूसरा जीत जाता हैं।

जौनपुर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक सप्ताह पहले 15 अप्रैल को सम्पन्न हुआ था। उसकी मतगणना के लिए शासन ने दो मई की तिथि घोषित किया हैं।चुनाव के बाद से ही प्रत्याशी अपने -अपने समर्थकों के साथ हार- जीत का आकलन लगे थे किन्तु तस्वीर साफ नही हो रही थी। क्योकि मतदाता काफी सजग व जागरूक हो गया हैं। एक सप्ताह बीतने के बाद मतदाताओं की कुछ धुंधली तस्वीर आने लगी।

Arvind Kejriwal Chief minister of Delhi की PM Modi से गुहार | सीएम होकर भी कुछ नहीं कर पा रहा, केंद्रीय मंत्री भी थक गए, ऑक्सीजन प्लांट्स आर्मी के हवाले करें | PM Modi News | Covid 19 India

इसी के आधार पर जीत – हार का अंदाजा लगाया जा रहा हैं।इसके लिए एक – एक परिवार के मतदाताओं की संख्या और उसमे से पड़ने वाले मतों की गिनती की जा रही हैं।उसके बाद किस परिवार का मत किस प्रत्याशी के पक्ष में गया हैं।और किसके समर्थक अंतिम समय में टूट गए ।इसका जोड़ किया जा रहा हैं। इसके लिए समर्थको की राय को प्रधान प्रत्याशीयों की प्रमुखता से ले रहे हैं।

Covid 19 Vaccine news 2021 | जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद | Magnewz

समर्थको के दावों के आधार पर सुबह प्रधान जी चुनाव जीत जाते हैं और शाम दूसरे समर्थको के तर्क से हार जाते हैं।अनिश्चितता के माहौल में रात को नींद भी उड़ जाती हैं। कुल मिलाकर प्रधान जी हार- जीत का आकंलन करने में सक्षम नही हो रहे हैं।

Jaunpur news 7
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 24 April 2021
Jaunpur News | गभिरन | कोरोना महामारी के समय वरदान साबित हो रहे कॉमन सर्विस सेंटर

गभिरन (जौनपुर) कोरोना संकट के समय पूरा देश मुश्किलों से जूझ रहा है और सबसे ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य सेवा बाधित है। सभी अस्पतालों में कोविड के वजह से ओ पी डी सेवाओँ पे व्यापक असर पड़ा जिससे आम जनमानस को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है, इसी क्रम में सी एस सी के द्वारा एक पहल किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पे जा के मात्र एक ₹ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओपोलो के डॉक्टर से परामर्श ले सकता है।

Covid 19 India | जींद में चोर ने वैक्सीन लौटाई, बोला-‘सॉरी, पता नहीं था ये कोरोना की दवाई है’

सी एस सी जौनपुर के जिला प्रबंधक श्री विजय गुलशन पांडेय ने बताया कि सी एस सी के किसी भी सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होमियोपैथिक , एलोपैथिक,के डॉक्टर से सीधे परामर्श ले सकते है और डॉक्टर के द्वारा उन्हें मेडिसिन भी बताई जाती है जिसे वो नजदीकी मेडिकल के दुकान से ले सकते है , और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टेलिमिडीसीन की सुविधा सभी कॉमन सर्विस सेंटर पे प्रारम्भ है।

सीसीटीबी कैमरों से हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी

खुटहन स्थानीय ग्राम विकास इण्टर कालेज में मतदान के बाद मत पेटियों को स्ट्रांगरुम बनाकर रखा गया हैं। 281 बूथों की मत पेटियों को रखने के लिए तीन अलग-अलग रूम बनाए गए हैं। जिन्हें पुलिस बल की भारी सुरक्षा के साथ सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में रखा गया हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होने के बाद मत पेटियों को ग्राम विकास इण्टर कालेज में स्ट्रांग रूम बनाकर पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था में बंद कर दिया गया हैं। मत पेटियों को रखने के लिए 1 से 3 तक स्ट्रांगरूम बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था के साथ पुरे परिसर को सीसीटीबी कैमरा से लैस किया गया हैं।

जिसकी 24 घँटे निगरानी की जा रही हैं। गुरु वार की सुबह सीओ अंकित कुमार ने पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने स्ट्रांग रूमों के पास किसी को भी ना आने की इजाजत देने का निर्देश दिए। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ब्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बांटी गईं हैं। 24 घँटे पुलिस बल सुरक्षा ब्यवस्था में जुटा हुआ हैं।

Jaunpur News | खुटहन | बिना इलाज लौट रहे दूर-दराज के आए बीमार, अस्पताल में ओपीडी बंद होने से भटक रहे मरीज

खुटहन(जौनपुर) स्थानीय सीएचसी में ओपीडी सेवा बन्द किए जाने से ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गई हैं। सीएचसी में आकस्मिक सेवा ही 24 घण्टे मिल रही हैं।और अन्दर प्रवेश के पहले कोरोना जाँच अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में बदलते मौसम में गर्मी व धुप आदि से लगभग हर गांव में सर्दी बुखार , दर्द आदि बीमारी से पीड़ित मरीज निजी चिकत्सकों के यहां इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Shamli news today 22 April | सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित पृथ्वी रक्षा सेमिनार

सोमवार को इशरावती , लालमणि, जगदम्बा आदि बुखार से पीड़ित मरीज सीएचसी गेट तक पहुँचे लेकिन कोरोना जाँच के डर से बाहर निकल लिए और निजी चिकित्सकों से इलाज करा कर घर लौटे ।इस तरह प्रतिदिन सौ से सवा सौ मरीज निजी चिकत्सकों के शरण में पहुँच रहे हैं। इन मरीजों को निजी चिकित्सक अनुभव के आधार पर दवा दे रहें हैं, और पानी की बोतल भी चढ़ा रहे हैं।

आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Corona viral infection | एमएस धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता कोरोना संक्रमित | दोनों को रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर्स बोले- दोनों की तबियत ठीक है

ऐसे चिकित्सकों को न कोरोना का भय है न ही कोई इन्हें टोकने वाला हैं।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो स्थानीय कस्बा रसूलपुर, पट्टीनरेन्द्रपुर, गायत्रीनगर, गभीरन, गौसपुर, भिवरहाकला , पटैला आदि स्थानों पर अधिकतर मेडिकल स्टोर पर दवा बेचने वाले लोग ही मरीजों का खेवन हार बन गए हैं। सीएचसी अधीक्षक डा0 राजेश रावत का कहना हैं कि मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देश पर ओपीडी बंद किया गया।

Jaunpur news 5
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 22 April 2021

झोलाछाप के यहां उमड़ रही भीड़

खुटहन सीएचसी में ओपीडी सेवा बंद होने से अप्रशिक्षित और बिना डिग्री के इलाज करने वाले झोलाछाप चिकित्सको के यहां मरीजों की भीड़ उमड़ रही हैं। सूत्रों की माने तो स्थानीय कस्बा में ही आधा दर्जन से अधिक झोलाछाप हैं। लगभग हर बाजार में और गांव में झोलाछाप चिकित्सक मौजूद हैं। जो अनुभव के आधार पर इलाज करते हैं।इस समय ऐसे चिकित्सकों के यहां भारी भीड़ देखी जा रही हैं। इन चिकित्सकों के यहां मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं।

कोबिड 19 के संक्रमण को देखते हुए शासन ने सरकारी अस्पतालों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जिससे गाँव गिराव के मरीज मजबुरन नीम- हकीमों से अपना इलाज करा रहे हैं। इस समय नीम- हकीमों व झोलाछाप चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही हैं।जिससे ग्रामीणों के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड रहा हैं। और नीम हकीमों की चाँदी कट रही हैं।

Jaunpur News | खुटहन | हृदयाघात से समाज सेविका की निधन

Jaunpur News | खुटहन | 22 अप्रैल विमला सोनी लगभग (60वर्ष) जो पहले से हार्ट के मरीज थी गुरुवार को अचानक तबीयत कराब होने से परिजानों स्थानी इलाज के लिए ले गये जहा उनके निधन हो गया।

Jaunpur news 6
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 22 April 2021

मखदूमपुर गांव निवासी समाज सेवी विनोद सेठ की माताजी हृदयघात की दवा चल रही थी, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जहां परिजनों ने स्थानीय चिकित्सालय पर ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गई। परिवार व गांव में शोक की लहर व्यक्ति है उनका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पति रामपलट सोनी ने दिया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा।

Jaunpur News | मुंगराबादशाहपुर | मोबाइल फोन से करवा रहा हूं लोगों की समस्याओं का समाधान- बीपी सरोज 

Jaunpur News | मुंगराबादशाहपुर | सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने कहा कि मैं स्वयं संक्रमित हूं इसके बावजूद भी मेरे संज्ञान में कोबिड 19 के बचाव व परेशानियों से संबंधित जो मामलें आ रहे है।उस पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधितों को मोबाइल फोन से हल करवाने में लगा हूँ।यहां तक कि मंत्री व संबंधित उच्च अधिकारियों को संज्ञान में डाल कर समस्या का हल करवा रहा हूँ।एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस मामले में अति गंभीर हूँ।

BP saroj
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 22 April 2021 | BP Saroj

इस संक्रमण महामारी में खुद संक्रमित होने के बाद भी सभी लोगों को सुविधाओं को दिलाने के लिए तत्पर हूँ।लगातार मेरे पास लोगों का फोन आ रहा है।मै उसका समाधान करवा रहा हूँ।मै इस संक्रमण काल में जनता की हिफाजत को सर्वोपरि मानकर काम कर रहा हूं।पूर्व में मैं कोबिड 19 राहत में  दो साल का सांसद निधि व ग्यारह मांह का वेतन भी दे चुका हूँ। मैं लोगों को बचाव के लिए कोरोना 19 के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा हूं।

Jaunpur News | वैक्सीन मिरगंज करियाव चिकित्सा केंद्र पर टीकाकरण करवाते रिटायर्ड कर्मचारी पंडित माता शंकर उपाध्याय

कोरोना महामारी के चलते टीकाकरण करवाते हुए मिरगंज करियाव चिकित्सक डॉक्टर प्रेम चंद जी के द्वारा उनके टीम में मछलीशहर के डॉक्टर की टीम में पूरे छः लोगो की टीम कार्यरत हैं डॉक्टर से मिली जानकारी प्रथम डोज का टीका नही उपलब्ध हैं दूसरा डोज लगते हुए सभी लोगो को जानकारी दी गई कि अभी उपलब्ध नही हैं इस लिए दुसरा डोज देना पड़ रहा हैं।

corona vaccine
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 20 April 2021

टिका लगवाते हुए रिटायर्ड कर्मचारी पंडित माता शंकर उपाध्याय जी जो कि बासठ वर्ष की उम्र में मार्च के महीने में कार्यकाल समाप्त हुआ है।और वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे उन्होंने अपना कार्यकाल बहुत ही सुगमता पूर्वक पूर्ण किया।

Jaunpur News | गभिरन दो माह बीत जाने के बाद भी हत्यारों का सुराग नही, संदिग्धों से पूछताछ के बाद अब पुलिस लेगी सर्विलांस का सहारा

चककुतबी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने वाले को चिन्हित कर लिया गया है। उनके बारे में अहम सुराग भी हाथ लग गए है। उनकी गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश दी जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Dainik Rashifal | Horoscope Today 20 April 2021| Job, करियर, बिजनेस और सेहत के मामले में आज का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. पढ़ें सभी राशियों का हाल | Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News | गांव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ वकील (37) को 18 फरवरी की देर शाम पट्टिनरेंद्रपुर बाजार से पैदल घर लौटते समय गांव के मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। हत्यारे किस वाहन से थे, किस दिशा से आए ,किस तरफ भागे, उनकी संख्या कितनी थी पुलिस के लिए अब तक पहेली बना हुआ है। हत्या किस कारण से की गई यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

Subscribe Our YouTube Channel

Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, चेन्नई की दूसरी जीत

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन का कहना है कि घटना से तीन मिनट पहले तक सीसीटीबी कैमरे की फुटेज खंगाले जा चुके है।इसके आधार पर चिन्हित किए गए हत्यारों की तलाश तेजी से की जा रही हैं।यूं समझिए कि पुलिस हत्यारों के एकदम करीब पहुँच गयी है। उन्होंने बताया कि मामले में दर्जनो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। अभी भी हर संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है़। गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस का सहारा भी लिया जा रहा है। दावा है कि हत्यारे जहाँ कहीं भी छिपे होगे उन्हें खोज निकाला जायेगा।

Jaunpur News | सरायख्वाजा करंजाकला विकासखंड जागरण में गोरख खुशी के भक्तिगीत रस में डूबे श्रोता

सरायख्वाजा करंजाकला विकासखंड के ग्राम सभा हरबसपुर में नवरात्र के मौके पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया ।जिसमें भक्ति गायक गोरख यादव व खुशी भारद्वाज के भक्ति गीतों पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए । रात भर लोगों ने जागरण का रसपान किया.

jagran
Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 20 April 2021

हरबसपुर गांव में विजय यादव के घर प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी वह भक्ति गायक गोरख यादव के गीतों पर लोग भाव विभोर होकर झूम उठे।जिसमें “माई आई हो खुशियां लाई हो ” गीत को लोगों ने खुब सरहा ।वही गायिका खुशी भारद्वाज ने भी सबको झूमने पर मजबूर कर दिया ।

जबकि गायक धर्मराज मृदुल ने अपने गीतों पर लोगों का दिल जीता और उन्होंने वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।जागरण में विजय यादव के द्वारा आए हुए कलाकारों को चुनरी पोस्ट और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुशील यादव डिंडा, रमेश चंद्र शुक्ला ,अमित यादव, बांकेलाल ,सुरेंद्र कुमार ,राजेश, दीपक यादव, दिलीप प्रजापति मौजूद रहे।

Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में 19 April 2021

Jaunpur News | तेजीबाज़ार | लाकडाउन के कारण बंद आवश्यक सेवायें दवा, सब्जी व दूध के अलावा बंद रही दुखनें

कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में पैंतीस घंटे के लाकडाउन का लोग शक्ति से पालन करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में आज तेजीबाज़ार क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते मुख्य मार्केट,सुभाष चौक, कंधिकला चौराहा,अटरा गेट, कलिंजरा बाजार, हैदरपुर, मयनदीपुर सहित पूरा क्षेत्र पूर्ण रूप से लाकडाउन का पालन करता हुआ नजर आ रहा है। दवा की दुकानें सब्जी व फल दूध के अलावा सारी दुकानें आज पूर्णतया बंद देखने को मिली।

Jaunpur News Today | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 18 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News

Jaunpur News | कोरोना महामारी का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, हर जिले में इसका भयानक असर देखने और सुनने को मिल रहा है, इससे निजात पाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से बचाव करने में जुटे हुए हैं। लोग मास्क,सेनेटाइजर व एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने में लगे हुए है। वही हम लोगों के लिए शासन-प्रशासन भी काफी परेशान है इससे बचाव हेतु लगातार प्रयासरत भी है, कोरोना महामारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए योगी सरकार ने पैतीस घंटे का यह पहला लॉकडाउन यूपी में लगाया है ताकि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

SUBSCRIBE OUR YOUTBE CHANNEL FOR MORE NEWS AND DEFENCE UPDATES

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का लोगों ने पालन किया और वही सभी लोग आज दिन भर अपने अपने घरों में ही बैठे रहे जो भी लोग आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकले हैं सब लोग मास्क पहने ही नजर आ रहे थे। इस वर्ष का पहला लाकडाउन जो पैतीस घंटे का है लोगों ने इसका दिल से स्वागत किया।

मंगलूरू 2021 : तीन मुस्लिम युवकों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला अपना जुर्म

Jaunpur News | सुजानगंज (जौनपुर) 42 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की असामयिक मौत

Jaunpur News | सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के गनेशपुर दारुनपुर ग्राम सभा निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री सुषमा पाठक की बीती रात असामयिक मौत मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सुषमा को सांस लेने में कठिनाई होने लगी परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज गए जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

jaunpur news 4
Jaunpur News

जिला मुख्यालय पर एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा गांव के लोग शोकाकुल हो गए। सुषमा ग्राम पंचायत दारुनपुर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी। मिलनसार प्रवृत्ति की कार्य करती होने के कारण लोगों में शोक व्याप्त हो गया।

Shamli News in Hindi 2021| डीएम एसपी ने शामली वं थानाभवन में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का दौरा कर जायजा लिया,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.

Jaunpur News | ग्राम सभा बसेरवा अनजान तरीके से लगी आग बधे तीन मवेशी जलकर राख

आज ग्राम सभा बसेरवा (न्याय पंचायत रामपुर चौथार )मे बडैया के हरिजन बस्ती में दोपहर के समय भीषण आग लगी छप्पर में बधे तीन मवेशी जलकर राख हो गए इस घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी को दिया उपजिलाधिकारी साहब ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का आश्वासन दिए।

Bollywood 2021: कटरीना कैफ (katrina kaif) की राह पर बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif), बॉलीवुड (Bollywood) में बॉलीवुड में पांव जमाने सीख रही हैं HINDI

Jaunpur News | इस मौके पर समस्त क्षेत्र वाशी मौजूद रहे ग्राम प्रधान के साथ अलग बगल के गांव के लोगो ने जुट कर आग को काबू करना चाहा लेकिन आग पर नियंत्रण नही हुआ इसका कारण यह भी हैं कि यहाँ आसपास में फायर स्टेशन भी नही हैं यहाँ के लोगों ने मछलीशहर के सांसद भोलानाथ सरोज से अपील भी किया कि यहां नजदीक में फायर स्टेशन की तत्काल जरूरत हैं कारण अभी हाल में ही शार्टशर्किट से गेहूं का फसल काफी मात्रा में जल कर राख हुआ है।

Reporter Abhishek Jaunpur MagNewz India

2 thoughts on “Jaunpur News | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | पढे आज की ताजा खबर, 24 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में| आज के ताजा समाचार | Jaunpur News Today”

Leave a Comment