Jay Shah, ICC Chairman Salary: जय शाह (Jay Shah) को आईसीसी का अगला चेयरमैन चुन लिया गया है. 35 वर्षीय Jay Shah जारी साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को अपना पदभार संभालेंगे. Jay Shah के अहम पद पर काबिज होने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होनी लगी है कि उन्हें आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहते हुए कितनी तनख्वाह मिलेगी. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं.
Jay Shah ICC CHAIRMAN
Jay Shah को चेयरमैन के पद पर रहते हुए कितनी तनख्वाह मिलेगी? अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है तो पहले आपको BCCI के पद पर रहते हुए उनकी आमदनी के बारे में जानना होगा.
आपको बता दें कि Jay Shah भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद ‘मानद’ पद के तहत आते हैं. इन पदों पर कार्य करने वालों लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है.
इन अहम पदों पर कार्य करने वालों लोगों को बोर्ड की तरफ से काम करने के लिए खर्चा प्राप्त होता है. कामकाज के दौरान इन्हें कई तरह के भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं.
‘मानद’ पधाधिकारी जब अपने पद पर रहते हुए आईसीसी मीटिंग या भारतीय टीम से जुड़े किसी कार्य के लिए विदेशी दौरों पर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन के लिए 1000 डॉलर (भारतीय रूपये में करीब 82 हजार) भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं.
यही नहीं जब ‘मानद’ पधाधिकारी यात्रा करते हैं तो बोर्ड की तरफ से यात्रा के दौरान उनके सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है. हवाई जहाज से यात्रा के दौरान उन्हें हमेशा फर्स्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जाती है.
विदेशी यात्राओं की तरह ही जब वह देश में बैठकों के लिए जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रुपये भत्ते के रूप में दी जाती है. साथ ही साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
इसके अलावा बैठक से इतर अगर वह किसी काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर का दौरा करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रूपये भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं. यहां अगर वह कोई होटल बुक करते हैं, तो उसका आने वाला सारा खर्च बोर्ड ही उठाता है.
अब आते हैं आईसीसी की तरफ से मिलने वाले तनख्वाह के मुद्दे पर
अब तक आपको यह बात समझ आ गई होगी कि बीसीसीआई की तरफ से ‘मानद’ पदों पर कार्य करने वाले अधिकारियों को कोई तनख्वाह नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें कार्य करने के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं.
ठीक इसी प्रकार आईसीसी में भी ‘मानद’ पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है. बल्कि उनकी यात्राओं, मीटिंग इत्यादि चीजों के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं.
हालांकि, आईसीसी की तरफ से आज तक यह नहीं बताया गया है कि वह अपने अधिकारियों को यात्रा, मीटिंग या अन्य सुविधाओं के लिए कितने रूपये प्रदान करता है.
जय शाह के चेयरमैन बनते ही झूम उठा सोशल मीडिया, गंभीर से लेकर कुंबले तक, दिग्गजों ने दी दिल जीत लेने वाली बधाई.
Indian Cricketers Congratulated Jai Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी का अगला चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनके इस खास उपलब्धि से देशवासी काफी खुश हैं. जय शाह महज 35 साल की उम्र में इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले पहले शख्स बने हैं. बीसीसीआई सचिव के इस खास उपलब्धि से देश के मौजूदा एवं पूर्व क्रिकेटर भी खुश हैं. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दी हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जय शाह को चेयरमैन बनने की बधाई दी है. पूर्व क्रिकेटर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ”बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई! मैं जानता हूं आपकी देखरेख में विश्व क्रिकेट का जबरदस्त तरीके से विकास होगा!
हार्दिक पंड्या
”Jay Shah भाई को आईसीसी का सबसे युवा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि क्रिकेट को आप और अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. आपकी दूरदृष्टि आईसीसी की मदद करेगी. जैसा कि आपकी देखरेख में बीसीसीआई का हुआ है.”
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया से बाहर चल अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने जय शाह को बधाई देते हुए लिखा है, ”आईसीसी अध्यक्ष के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई Jay Shah भाई.”
अनिल कुंबले
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा है, ”Jay Shah का आईसीसी अध्यक्ष के रूप में चुनाव वैश्विक क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है. भविष्य की यात्रा के लिए बधाई और शुभकामनाएं!”
2 thoughts on “Jay Shah, ICC Chairman : हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी ICC से जय शाह को? BCCI से कितना कमाते थे, जानिए तमाम बातें, जय शाह के चेयरमैन बनते ही झूम उठा सोशल मीडिया”