Kushinagar News Today | कुशीनगर जिले के आदर्श नगर पंचायत कप्तानगंज मैं रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक Lockdown रिपोर्टर अरविंद श्रीवास्तव
Kushinagar News Today | कुशीनगर में बूथ व घरों की छतों पर नहीं रहेगा ईट-पत्थर
कुशीनगर : मतदान से पहले बूथों और आसपास के घरों की छतों पर रखे ईंट-पत्थर उठवा लिए जाएंगें। घनी आबादी वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। वोट वाले दिन पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, ऐसा होने पर अब सेक्टर मजिस्ट्रेट व संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों ने थानेदारों को यह निर्देश जारी किया है। कहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट संग मिलकर थानेदार सुनिश्चित कर लें कि बूथ के आसपास ईंट-पत्थर के टुकड़े तो नहीं हैं। बूथों के आसपास की गलियों और सड़कों पर भी ईंट पत्थर के टुकड़े नहीं दिखाई देने चाहिए। आमतौर पर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।
अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी बरतने के साथ अतिरक्त फोर्स की व्यवस्था रहती है। इसके बाद भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे तत्व चोरी छिपे ईंट पत्थर के टुकड़े बूथ पर या आसपास खड़े लोगों पर फेंक देते हैं। जिससे लोग घायल हो जाते हैं।
एएसपी एवं नोडल अफसर चुनाव सेल एपी सिंह ने कहा कि आयोग से मिले निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। बूथों और आसपास के मकानों की छतों पर पड़े ईंट-पत्थर को हटवाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रलोभन देने व शराब बांटने वालों पर होगी कार्रवाई | Kushinagar News Today
हनुमानगंज थाने के अतिसंवेदनशील गांव बोधीछपरा, रामनगर व दरगौली में बुधवार को एसडीएम अरविद कुमार ने ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक की। चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने, शराब बांटने व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने कहा कि धारा-144 का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस तत्पर है.
Kushinagar News Today | कुशीनगर में 15 किसानों की भूमि की हुई रजिस्ट्री
Kushinagar News Today | कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित 8.834 हेक्टेयर. भूमि की रजिस्ट्री के शुरू होने के चौथे दिन यानी मंगलवार को 15 किसानों की 0.330727 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री हुई। किसानों को इस मद में 56 लाख 88 हजार 423 रुपये मुआवजा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर (अंतरित) किया गया।
Kushinagar News Today | शासन ने इस मद में 23 करोड़ 88 लाख रुपए धनराशि अवमुक्त किया है। रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 11, दूसरे दिन 14, तीसरे दिन 18 किसानों ने रजिस्ट्री की थी। एयरपोर्ट विस्तार से परसहवा, नकहनी, भलुही मदारी पट्टी, बेलवा दुर्गा राय, नरायनपुर गांव के 157 किसानों की 8.834 हे. भूमि प्रभावित हो रही है। प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र की भूमि का भुगतान सर्किल रेट का चार गुना व शहरी क्षेत्र की भूमि का भुगतान सर्किल रेट का दो गुना के हिसाब से कर रहा है।
Kushinagar News Today | इस भूमि की जरूरत एयरपोर्ट निर्माण में खामी को दुरुस्त करने के लिए पड़ी। 3200 मीटर लंबे रन-वे 13 स्थानों पर मानक पूरा नहीं कर पा रहा था। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस बिदु पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिला प्रशासन ने अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अधिग्रहण की जद में बेलवा दुर्गा राय व भलुही मदारी पट्टी गांव के लगभग 50 मकान भी आए हैं।
रजिस्ट्री के दौरान एडीएम विध्याविसनी राय, तहसीलदार दीपक गुप्ता, लेखपाल हरिशंकर सिंह व ब्रजेश मणि त्रिपाठी, जितेंद्र राव, अनिल कुमार राव मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पूर्ण बोरा ने बताया कि किसानों की भूमि की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने के बाद मकानों के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।
रामनवमी पर नहीं लगेगा मेला, कोरोना बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया निर्णय | Kushinagar News Today
मथौली बाजार | Kushinagar News Today। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरसिया के धूस पर स्थित मां सिंहासनी देवी मंदिर एवं मां चेड़ा देवी मंदिर परिसर में रामनवमी का मेला इस बार नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भक्त मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा पाठ कर सकेंगे।
कोविड-19 को देखते हुए एसओ कप्तानगंज कपिल देव चौधरी ने बुधवार को दोपहर 12 बजे सिरसिया गांव के शिव मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्यों और गांव के लोगों के साथ बैठक कर वर्तमान हालात पर चर्चा की। एसओ ने कहा कि हालात के चलते इस बार मेला लगाना उचित नहीं है। गांव के लोग मास्क पहनकर शारीरिक दूरी बनाते हुए बारी-बारी से पूजा पाठ कर सकेंगे।
Kushinagar News Today | मथौली बाजर के पास स्थित मां चेड़ा देवी मंदिर परिसर में भी चैत रामनवमी पर इस बार मेला नहीं लगेगा। बुधवार को निवर्तमान ग्राम प्रधान बबलू तिवारी, श्रवण कुमार रुंगटा और गांव के अन्य लोगों की उपस्थिति में मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। एसओ ने उपस्थित ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने इसके लिए गांव में डुगडुगी मुनादी कराने का सुझाव दिया। इस मौके पर निवर्तमान ग्राम पति नवरंग सिंह, रामसहाय, हरिंदर गौतम, बृजेश गुप्ता, श्रवण रुंगटा, आकाश जायसवाल राजेश जायसवाल राधेश्याम जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
1 thought on “Kushinagar News Today | पढे आज की ताजा खबर, 15 April 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार |आज के ताजा समाचार हिंदी में | आज के ताजा समाचार | Uttar Pradesh News”