Shamli News Today | जनपद शामली में नए 200 से ज्यादा एक्टिव केस मिलने से जहां हड़कंप मच गया है, रविवार को जनपद में लोक डाउन के दौरान वार्ड सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया, निशिकांत सिंगल लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए दिखाई दिए वार्ड 23 में सभासद निशिकांत सिंगल ने साफ सफाई कराते हुए संपूर्ण वार्ड में सैनिटाइजिंग कराया गया व लोगों से घरों में रहने की अपील की.
Shamli News Today | Shamli news 18 April 2021 | शामली मैं लगेगा नाइट कर्फ्यू
दरअसल आपको बता दें जनपद शामली में कोरोनावायरस के एक्टिव के 100 से भी कम थे, वहीं शनिवार को 200 से अधिक एक्टिव कोरोनावायरस केस मिलने से कोरोना ब्लास्ट हुआ, तो वही रविवार को 1 दिन के लोक डाउन के दौरान जनपद की सड़के सुनसान दिखाई दी, वही पुलिस भी मुस्तैद नजर आई.
Shamli News Today | Shamli news 18 April 2021 | शामली में अटल टिंकरिंग लैब क्या हुआ शुभारंभ
जनपद में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले वेमाक्स नहीं लगाने वालों पर पुलिस ने शक्ति से कोरोनावायरस का पालन कराया, व जनपद शामली डीएम ने जनपद में कोरोनावायरस के अधिक केस मिलने से जनपद में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है, वहीं डीएम शामली ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है, लोक डाउन के दौरान वार्ड 23 में आवारा गोवंश घूमते दिखाई दिए, जिससे वार्ड 23 के नागरिक काफी परेशान है, नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
Reporter Amar Rathi Shamli Magnewz India