Shamli News in Hindi 2021| डीएम एसपी ने शामली वं थानाभवन में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का दौरा कर जायजा लिया,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.

themagnewz09

Shamli news in Hindi
Rate this post

Shamli News in Hindi | जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उपरान्त मतपेटियों को सुरक्षित रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल हेतु चयनित ब्रिगेडिर होशियार इण्टर कालेज शामली एवं लाला लाजपत राय इण्टर कालेज कस्बा भवन पहुंचकर उक्त कालेजों का दौरा किया गया.

Shamli News Today | Shamli News in Hindi | शामली मैं लगेगा नाइट कर्फ्यू

अधिकारियों द्वारा मतपेटियों के लिए बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम को भ्रमण कर आवश्यक जानकारी की गई तथा इन्हीं दोनों कालेज में होने वाली चुनाव की मतगणना के लिए चुने गये कक्षों की जानकारी लेते हुए उनको भौतिक रूप से देखा गया । यहां मौजूद उपजिलाधिकारी एवं खंडविकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्त तैयारियां प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया ।

Shamli News Today | Shamli News in Hindi | | शामली में अटल टिंकरिंग लैब क्या हुआ शुभारंभ

Shamli News in Hindi | मतगणना वाले दिन लगने वाली ड्यूटियां एवं टेबल्स के सम्बन्ध में साइटप्लान भी तैयार किए जाने के लिए निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि मतगणना ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों के लिए वॉशरूम एवं अन्य सुविधाऐं भी दुरूस्त करा ली जाये । अन्त में दोनों अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के अन्तर्गत मतगणनाकर्मी एवं प्रत्याशियों के एजेण्ट की उपस्थिति के लिए कोविड-19 गाइडलाइन्स का भी अनुपालन सुनिश्चित होगा । जिसके लिए सेनेटाइजर,मास्क, कोविड हेल्प डेस्क, सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे आदि की तैयारियां भी साथ ही कर ली जाये ।

Shamli news india
Shamli news in Hindi

Shamli News in Hindi | पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा जनपद का भ्रमण कर लिया जायजा, अधिकारी/कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश । जनपद में प्रभावी 35 घण्टे के लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली शामली, कैराना एवं थानाभवन का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी की गई । इस दौरान उन्हें विजय चौक, फब्वारा चौक, चरथावल अड्डा, एसटी तिराहा, कांधला तिराहा, यमुना ब्रिज पर पुलिसबल चेकिंग करते हुए मिले । उन्हें सभी जगह लॉकडाउन का अनुपालन की स्थिति दुरूस्त मिली ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को चेकिंग के दौरान स्वयं के कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु अपनाये जाने वाले उपायों को अपनाने हेतु विशेष हिदायत दी गई । इसके साथ ही कर्मचारियों को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराये जाने के लिए कहा गया । उन्होने कहा कि इस दौरान किसी से भी कोई अभद्रता न हो । आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों, मेडिकल स्टोर एवं फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों एवं बीमारों का ध्यान रखते हुए चेकिंग किये जाने को कहा गया ।

Shamli News in Hindi | शामली से अमर राठी की रिपोर्ट MagNewz India

Leave a Comment