Sports news: नटराजन के टेस्ट खेलने पर वॉर्नर ने दिया रिएक्शन, बताया कितने होंगे असरदार

themagnewz09

Rate this post

ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन की तारीफ की है और कहा कि उनके पास अच्छी लाइन-लेंथ है. वॉर्नर ने हालांकि इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया कि अगर नटराजन आखिरी के दो टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो वह उनका सामना कैसे करेंगे.

नटराजन और वॉर्नर दोनों IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वॉर्नर हैदराबाद के कप्तान हैं. नटराजन ने इस साल IPL डेब्यू किया था और 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे.

नटराजन को चोटों के कारण हालांकि टी-20 और वनडे डेब्यू का मौका मिला. उमेश यादव के चोटिल होने के बाद वह टेस्ट टीम में भी शामिल किए गए.

वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे पता नहीं. मैं उनके रणजी ट्रॉफी के आंकड़े नहीं जानता. मुझे पता है कि उनके पास अच्छी लाइन-लेंथ है, लेकिन टेस्ट में लगातार ओवर फेंकना एक अलग बात है. मैं 100 फीसदी आश्वास्त नहीं हूं.’

वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नटराजन के लिए यह बड़ी बात है. वह यहां अपने पहले बच्चे के जन्म को छोड़कर नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में आए थे. उनको बधाई और वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे यह देखना का मौका मिला और IPL में उनकी कप्तानी करने का मौका मिला. मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्हें जब मौका मिलेगा, हम जानते हैं कि वह काफी सहज हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.’

Leave a Comment