Mumbai International Airport latest news: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के टर्मिनल-1 से फिर उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स.
Mumbai International Airport latest news: अगर आप मुंबई (Mumbai) से डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic flights from Mumbai) लेते हैं तो आने वाले दिनों में इसमें और आसानी होगी. दरअसल, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) यानी छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के टर्मिनल-1 को आगामी 10 मार्च से फिर से खोला जा रहा है, ताकि डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन को और बेहतर किया जाए. बता दें, इस एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से डोमेस्टिक फ्लाइट की उड़ान मार्च 2020 से अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. खबर के मुताबिक, 10 मार्च की आधी रात से यह टर्मिनल डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए फिर से ऑपरेशनल हो जाएगा.
इन एयरलाइंस की सर्विस हो जाएंगी शुरू (These airlines will start service)
इस टर्मिनल के ओपन होने से अब गो एयर (Go Air), स्टार एयर (Star Air), एयर एशिया (Air Asia) और ट्रूजेट (Trujet) 10 मार्च से अपनी सेवाएं टर्मिनल-1 से दे सकेंगी. इससे पैसेंजर्स को भी आसानी होगी. इंडिगो की ज्यादातर फ्लाइट टर्मिनल-2 से ऑपरेशनल होंगी, हालांकि बेस फ्लाइट टर्मिनल-1 से ऑपरेट होंगी.
पैसेंजर्स को मिलती रहेंगी सारी सुविधाएं Passengers will get all the facilities)
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने जारी बयान में कहा है कि पैसेंजर्स को पहले की तरह लाउंज और एफएं
घरेलू एयरलाइंस गोएयर (Go Air) ने अलग से कहा था कि वह 10 मार्च से मुंबई में अपने पूरे डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन को टर्मिनल-1 में स्थानांतरित कर देगा. एयरलाइन का यह भी कहना है कि मुंबई में सभी इंटरनेशनल फ्लाइट का ऑपरेशन टर्मिनल 2 (T2) से होंगे.