Zila Panchayat Election | पूर्वांचल के बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में दबदबा कायम रहा। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। श्रीकला रेड्डी को 43 वोट मिले। जबकि बीजेपी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरीं निर्दलीय प्रत्याशी नीलम सिंह 28 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की निशी यादव को 12 वोट मिले।
पूरी खबर पढ़ें : Fake Vaccine news | फर्जी वैक्सीन मामला- अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है मुंबई पुलिस
Zila Panchayat Election | दरअसल पूर्वांचल में जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर सबकी नजर थी। जौनपुर में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से निशी यादव, बीजेपी गठबंधन से अपना दल (एस) की रीता पटेल, पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी और बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज नीलम सिंह निर्दलीय किस्मत आजमा रही थीं। इसमें शुरुआत से ही धनंजय सिंह की पत्नी का पलड़ा भारी रहा। बची कसर बीजेपी में मची कलह और समर्थन ने पूरा कर दिया।
पूरी खबर पढ़ें : Delhi Police और दूसरी एजेंसियों को अलर्ट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर किसान आंदोलन में हिंसा भड़क सकती है हिंसा | 2021
श्रीकला को मिले 43 वोट | Zila Panchayat Election
जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को 83 में 43 वोट मिले। इसके अलावा बीजेपी-अपना दल गठबंधन की प्रत्याशी रीता पटेल ने भी श्रीकला को वोट दे दिया। समाजवादी पार्टी की निशी यादव को 12 और बीजेपी से बागी नीलम सिंह को 28 मत मिले। वहीं रीता पटेल ने अपना वोट भी श्रीकला को दे दिया। इससे उन्हें कोई वोट हासिल नहीं हुआ।
धनंजय सिंह की पत्नी की दावेदारी से ही तय हो गई थी जीत | Zila Panchayat Election
Zila Panchayat Election | जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वार्ड संख्या 45 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनी गई श्रीकला धनंजय सिंह ने जब अपनी दावेदारी पेश की थी। तभी समीकरण उनके पक्ष में जाते दिख रहे थे। क्योंकि श्रीकला ने बड़े अंतर से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की पत्नी को चुनाव हराया था। इसके अलावा अभी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह को बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.