Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | DC vs KKR | कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।

themagnewz09

Updated on:

IPL 2021
Rate this post
Who won yesterday IPL match | DC vs KKR

Who won yesterday IPL match | DC vs KKR | Shivam Mavi grabs Prithvi Shaw neck : पृथ्वी साव ने एक ओवर में जड़े 6 चौके तो पेसर शिवम मावी ने गर्दन दबोचकर लिया ‘बदला’, देखें वीडियो

Who won yesterday IPL match | DC vs KKR

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 7 मैचों में 10 अंक हैं और वह आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद दूसरे नंबर पर है। गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

पृथ्वी ने अपने पुराने साथी शिवम मावी (Shivam Mavi) के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले। दाएं हाथ के पृथ्वी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आईपीएल में एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। मावी ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद साव ने लगातार छह चौके जड़ डाले।

मावी ने पकड़ा पृथ्वी साव का गर्दन
मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से मिलते समय साव और मावी भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान मावी ने साव की गर्दन को पकड़ लिया। इस दौरान पृथ्वी दर्द से कराहते दिखे। हालांकि मावी ने मजाक के दौरान ऐसा किया।

Who won yesterday IPL match | PBKS vs KKR | Eoin Morgan को उम्मीद पंजाब के खिलाफ जीत के बाद टीम के लिए अच्छी चीजें शुरू होंगी

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) के कप्तान इयोन मोर्गन को उम्मीद हैं कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार ​​जीत से उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में जरूरी लय हासिल करने में सफल रहेगी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने पंजाब की टीम को नौ विकेट पर 123 रन पर रोकने के बाद सोमवार को पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। 

मोर्गन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस जीत से हमारे लिए अच्छी चीजें शुरू होंगी।नटीम ने अब तक मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया है। हमने टूर्नामेंट में बेहद ही धीमी शुरूआत की है और हमें किस्मत का भी साथ नहीं मिला है।’’ 

मोर्गन ने प्रसिद्ध कृष्णा (30 रन पर तीन विकेट), पैट कमिंस (31 रन पर दो विकेट) और सुनील नारायण (22 रन पर दो विकेट) के साथ युवा शिवम मावी (13 रन पर एक विकेट) का तारीफ की। मावी ने शुरूआती ओवरों में प्रभावित किया और 15 डॉट गेंदें फेंकी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रदर्शन दिखाता है कि हम एक समूह के तौर पर कैसे खेलना चाहते है। खासकर गेंद से हम ने दिखाया कि हम कैसे गेंदबाजी करते है।’’ 

मैच में 30 रन की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के हरफनमौला क्रिस जोर्डन ने कहा कि उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पंजाब की छह मैचों में यह चौथी हार है। 

जोर्डन ने कहा, ‘‘हम केकेआर पर दबाव बनाने में असफल रहे। हमने मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश की लेकिन हमने ज्यादा रन नहीं बनाये और शायद यही हमारी हार का कारण बना।’’ 

उन्होंने कहा कि इस हार से हालांकि टीम का मनोबल कम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, हम जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे है। टीम के खिलाड़ी उत्साहित है। हम एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे है।

Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | RR vs KKR | Eoin Morgan ने लगातार चौथी हार का बल्‍लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा, जब भी शॉट लगाने की कोशिश की..विकेट गिरते गए

Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | RR vs KKR | Eoin Morgan after 4th consecutive Defeat: कोलकाता नाइटराइडर्स (Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders) के कप्‍तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) शनिवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स से मिली सीजन में लगातार चौथी हार से खासे निराश हैं. मोर्गन ने माना कि बल्‍लेबाजों ने निराश किया जिसके चलते विरोधी टीम ने आसानी से मैच जीत लिया.

मैच के बाद इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने हार पर चर्चा करते हुए माना कि राजस्‍थान के गेंदबाज शुरु से ही उनकी टीम पर हावी नजर आए. ‘‘ बल्लेबाजी ने हमें निराश किया. हम शुरुआत से पीछे थे और इस विकेट पर लगभग 40 रन कम बनाए. हम जब भी आक्रमण करना चाह रहे थे तब विकेट गंवा दे रहे थे. इसने हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि बैक एंड पर हमें काफी कुछ प्‍लान करना होगा जो अबतक हमने नहीं किया है.

Who won yesterday IPL match | कोलकाता ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान ने सात गेंद पहले ही चार विकेट खोकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Who won yesterday IPL match | इयोन मोर्ग (Eoin Morgan) ने माना कि पूरी पारी के दौरान बल्‍लेबाजों में तत्‍पर्ता की कमी दिखी. “राजस्‍थान की टीम ने पिच के मुताबिक खुद को हमसे बेहतर तरीके से ढाला. पिच इस मैच के दौरान उतनी अच्‍छी नहीं थी जितनी आमतौर पर वानखेड़े में होती है. हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी बिलकुल फ्री दिमाग के साथ अपना क्रिकेट खेलें. जितना ज्‍यादा दिमाग में चीजें स्‍पष्‍ट होंगी उतना ही आसान उनके लिए रन बनाना होगा.

Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | PBKS vs MI: राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब ने मुंबई को दी 9 विकेट से करारी मात

IPL 2021 के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की 63 रनों की शानदार पारी की बदौलत 131 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने इस लक्ष्य को मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

टीम के लिए केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 60 रन बनाए। उनके अलावा क्रिस गेल ने भी 35 गेंदों पर 43 रनों अच्छी पारी खेली। इसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही पंजाब किंग्स दो प्वॉइंट हासिल करके आईपीएल 2021 के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। मुंबई के एकसमान 4 प्वॉइंट्स है, लेकिन वह नेट रनरेट में पंजाब से आगे चौथे नंबर पर मौजूद है।

PBKS vs MI Live Updates | Who won yesterday IPL match | IPL 2021 |
  • पंजाब किंग्स को तीन ओवरों में 17 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम ने इसे ट्रेंट बोल्ट के पारी के 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इसमें राहुल और गेल ने दो छक्के और एक चौका लगाया। 
  • केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस मैच में फिफ्टी पूरी की। टीम को यहां से जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है।
  • धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर चौका जड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 
  • 13वें ओवर में क्रिस गेल ने जयंत यादव के एक ही ओवर में लगातार दो चौके लगाकर थोड़ा रनरेट बढ़ाया।
  • मुंबई के स्पिनरों ने टीम की वापसी कराते हुए पंजाब के रनरेट पर अंकुश लगा दिया है। 12 ओवराें के बाद पंजाब का स्कोर 70-1 है।
  • स्पिनर राहुल चाहर ने टीम को पहली सफलता दिलाते हुए मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने इस पारी में 20 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
  • पंजाब की टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। इस दौरान मयंक अग्रवाल 25 और केएल राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • मयंक-राहुल की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं।
  • मुंबई इंडियंस के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम मैदान पर उतर चुकी है। पहले ओवर में पंजाब ने मात्र एक रन बनाया।

Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, चेन्नई की दूसरी जीत

Who won yesterday IPL match | चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गेंदबाजों के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 45 रन के बड़े अंतर से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 143 रन ही बना पाई और 45 रन से मैच हार गई।

who won yesterday IPL
who won yesterday IPL match | CSK ने RR को दी करारी शिकस्त

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ऋतुराज जल्दी ही पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी ने तेजी से रन बनाए और टीम के रन रेट को बढ़ाया।

who won yesterday IPL match | MI vs SRH highlights 2021 | जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा ऐसा छक्का, डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, बाल-बाल बचे हैदराबाद के खिलाड़ी

Who won yesterday IPL match | हालांकि वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मोईन अली (26), अंबाती रायुडू (27) और आखिर ओवरों में ड्वेन ब्रावो के आठ गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी की मदद से चेन्नई 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।

 एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर्स 2021 | टोक्यो ओलंपिक | भारतीय फ्री स्टाइल पहलवानों ने किया निराश

राजस्थान की तरफ से चेतन साकरिया सबसे सफल गेंदबाज रहे और सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि मॉरिस को दो सफलता मिली। Who won yesterday IPL match |

Who won yesterday IPL match | लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 30 रन के स्कोर पर मनन वोहरा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उधर जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और अकेले एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन उनके 49 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान की टीम पूरी तरह से बिखर गई और देखते-देखते एक के बाद एक सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 

who won CSK vs RR
who won yesterday IPL match
राजस्थान टीम ने 8 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए |  Who won yesterday IPL match |
  • राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम करन ने राजस्थान को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले मनन वोहरा को आउट किया। वोहरा 11 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उनका शानदार कैच लपका।
  • सैम ने इसके बाद कप्तान संजू सैमसन को ड्वेन ब्रावो को हाथों कैच कराया। सैमसन 5 बॉल पर 1 रन ही बना सके।
  • 45 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी RR टीम को बटलर और शिवम ने संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की।
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बटलर हालांकि फिफ्टी से चूक गए। जडेजा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 12वें ओवर की पहली बॉल पर बटलर को क्लीन बोल्ड किया। वे 35 बॉल पर 49 रन बनाकर आउट हुए।
  • राजस्थान टीम इससे उबर भी नहीं सकी थी कि जडेजा ने इसी ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम दुबे को LBW किया। शिवम 20 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
  • 90 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी RR टीम को रियान और पिछले मैच के हीरो रहे डेविड मिलर से उम्मीद थी। पर मोइन ने इन्हें टिकने नहीं दिया। मोइन ने 13वें ओवर में मिलर को LBW किया। वे 5 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके बाद मोइन ने अपने अगले ही ओवर (15वें) में 2 और विकेट लिए। उन्होंने रियान पराग (3 रन) और क्रिस मॉरिस (0) को आउट किया। राजस्थान टीम ने 87 से 95 रन के बीच 5 विकेट गंवा दिए।
  • हालांकि, इसके बाद राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने तेवतिया को आउट किया। तेवतिया 15 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
  • जयदेव उनादकट 17 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आखिरी ओवर में शार्दूल ठाकुर ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस तरह राजस्थान टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

Today’s IPL match | IPL 2021| कब, कहां और कैसे देखें IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट (IPL live telecast)

ब्रावो ने CSK को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया |  Who won yesterday IPL match |

CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने आखिर में 8 बॉल पर 20 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। CSK ने आखिरी 5 ओवर में 61 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिया। RR की ओर से क्रिस मॉरिस ने 2 और चेतन सकारिया ने 3 विकेट लिए।

मॉरिस ने डुप्लेसिस को IPL में 5वीं बार आउट किया | Who won yesterday IPL match |

  • ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा। वे 10 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज को मुस्तफिजुर रहमान ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वे लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। इससे पहले 2 मैच में ऋतुराज ने सिर्फ 10 रन बनाए थे।
  • इसके बाद फाफ डुप्लेसिस ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। पर RR के गेंदबाज क्रिस मॉरिस के सामने उनकी कमजोरी एकबार फिर जगजाहिर हुई। वे 17 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मॉरिस ने IPL में 13 पारियों में 5वीं बार पवेलियन भेजा।
  • 45 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद मोइन अली और सुरेश रैना ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। मोइन 20 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। यह उनका सीजन में पहला विकेट भी रहा।
  • इसके बाद अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने चेन्नई की पारी संभाली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप की। राजस्थान के तेज गेंदबाज सकारिया ने 14वें ओवर में रायडू और रैना दोनों को आउट किया। रायडू ने 17 बॉल पर 27 रन की पारी खेली। वहीं, रैना 15 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। 125 रन पर CSK की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
  • बतौर CSK के कप्तान के तौर पर 200वां मैच खेल रहे एमएस धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सकारिया ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। यह सकारिया का तीसरा विकेट रहा।
  • रविंद्र जडेजा 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मॉरिस ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद CSK की पारी के आखिरी ओवर में सैम करन (13) और शार्दूल ठाकुर (1) रन आउट हुए। ब्रावो ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगा टीम को 188 रन तक पहुंचाया।

who won yesterday IPL match ? IPL 2021 Live telecast | IPL Matches कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details | डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल का प्रसारण होगा कि नहीं 2021 ?

बतौर CSK का कप्तान धोनी का 200वां मैच |  Who won yesterday IPL match |
who won yesterday IPL match

Who won yesterday IPL match | धोनी का यह बतौर CSK कप्तान 200वां मैच रहा। उन्होंने अब तक IPL में 177 मैच और चैम्पियंस लीग में 23 मैचों में कप्तानी की है। इससे पहले धोनी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई टीम के लिए IPL में 200वां मैच खेला था। बतौर कप्तान धोनी का जीत का सक्सेस रेट 59% रहा है।

1 thought on “Who won yesterday IPL match | IPL 2021 | DC vs KKR | कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।”

Leave a Comment