WI vs ENG | वेस्ट इंडीज में इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबत, कप्तान ऑएन मॉर्गन हुए T20 सीरीज से बाहर, जानें क्यों?

themagnewz09

WI vs ENG
Rate this post

WI vs ENG | वेस्ट इंडीज में इंग्लैंड (England in West Indies) के साथ जो हुआ वो सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसा है. एक तो टीम पर टी20 सीरीज (T20 Series) गंवाने का संकट और ऊपर से अब कप्तान ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan) के बाहर होने की खबर. जी हां, इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

उन्हें जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है, जिसके चलते उन्हें सीरीज से हटना पड़ा है. इस चोट के चलते मॉर्गन बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 भी नहीं खेल सके थे. और, अब सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. 5 टी20 मैचों की सीरीज में मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 1-2 से पीछे है.

Big Bash league live 2022 | बिग बैश लीग के नाकआउट फेज में सिडनी सिक्सर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ, यह है वजह

Subscribe Magnewz on YouTube |  Subscribe and Support

वेस्ट इंडीज ने पहला टी20 9 विकेट से जीता था. दूसरे में कमबैक करते हुए इंग्लैंड ने उसे 1 रन से जीता. वही तीसरे टी20 में वेस्ट इंडीज फिर से 20 रन की जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. मतलब ये कि अब चौथा टी20 मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो का सवाल बन गया है. वो हारना मतलब सीरीज गंवा देना. ऐसे में मॉर्गन के बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

UP Election 2022 | यूपी में इतने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, जानें- महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या

मॉर्गन (Eoin Morgan) की जह मोइन कप्तान

ऑएन मॉर्गन की गैरहाजिरी में मोइन अली के हाथों में इंग्लैंड की कमान है. मोइन की कमान में ही इंग्लैंड ने तीसरा टी20 भी खेला , जिसमें टीम को 20 रन से हार मिली. मॉर्गन की इंजरी का इंग्लैंड के आने वाले इंटरनेशनल शेड्यूल पर कोई बड़ा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.दरअसल, वेस्ट इंडीज दौरे के अंत के बाद इंग्लैंड को जून तक कोई व्हाइट बॉल सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेलना है.

विंडीज के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड को कराया कमबैक

ऑएन मॉर्गन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में खेले पहले 2 मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं किया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी में टीम को सीरीज में वापसी कराने का काम किया था. मॉर्गन कमाल के कप्तान हैं और ये बात उनके टीममेट मोइन अली भी मानते हैं. मोइन ने मॉर्गन की कप्तानी की तुलना कुछ हद तक धोनी से की है, जो कूल माइंड से अपने फैसले करता है.

WI vs ENG | England in west indies live, Eoin morgan age, moeen ali t20 series

Leave a Comment