- यु पी जौनपुर समाचार Today 26 May | नवनिर्वाचित प्रधान ने कराया कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव आते ही भागे, खोज रही डॉक्टरों की टीम
- महराजगंज | पेट्रोल पंप से हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार | यु पी जौनपुर समाचार Today | Jaunpur News
- यु पी जौनपुर समाचार Today 21 May 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
- यु पी जौनपुर समाचार Today 20 May 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
यु पी जौनपुर समाचार Today 26 May | नवनिर्वाचित प्रधान ने कराया कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव आते ही भागे, खोज रही डॉक्टरों की टीम
महराजगंज | पेट्रोल पंप से हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार | यु पी जौनपुर समाचार Today | Jaunpur News
यु पी जौनपुर समाचार Today 21 May 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
यु पी जौनपुर समाचार Today 20 May 2021 | आज की बड़ी खबरें | जौनपुर की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
यु पी जौनपुर समाचार | मड़ियाहूं | ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
यु पी जौनपुर समाचार | मड़ियाहूं News। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास के पास ट्रक के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक शिवम दूबे पुत्र नरेंद्र दूबे निवासी ग्राम किशुनपुर थाना मड़ियाहूं अपनी बाईक स्पेलेन्डर यूपी 62 बी. पी.7619 से समय लगभग 12:30 बजे के आसपास घर से पेट्रोल भरवाने मडियाहूँ की तरफ आ रहा था की ददरा बाईपास पर ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पाकर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुँच कर शव और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा शेष के लिए आवश्यक कार्यवाही करने में लग गई। उधर घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
यु पी जौनपुर समाचार | मुंगराबादशाहपुर | जांच के नाम पर पैथोलॉजी सेंटरों पर मरीजों का शोषण
यु पी जौनपुर समाचार | मुंगराबादशाहपुर नगर सहित आसपास में स्थित पैथोलॉजी संचालकों द्धारा जांच के नाम मरीजों का शोषण किया जा रहा है।उसमें सबसे ज्यादा मरीजों का शोषण मुंगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक बगल में खुले पैथोलॉजी के संचालक द्धारा किया जा रहा है।सेंटर पर जांच से संबंधित मूल्य सूची व लाइसेंस नं वगैर चस्पा नही किया गया है।
आज की बड़ी खबरें | दिल्ली न्यूज़ इन हिंदी | दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां
जबकि शासन स्तर से प्राइवेट अस्पतालों का रेट निर्धारित किया गया है।इसके ऊपर मूल्य लेने पर कार्रवाई की बात कही गई है। इसी के अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से आठ सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है। इसके बावजूद भी वह बेअसर साबित हो रहा है।
कोराना संक्रमण के दौरान भी संचालकों द्धारा जांच के नाम पर मनमानी तरीकों से पैसा लिया जा रहा है। किसान नेता राजनाथ यादव व बाबू लाल पटेल सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने पैथोलॉजी सेंटरों पर शासन स्तर से निर्धारित जांच मूल्य सूची चस्पा कराने की मांग की है।
News 12 May Jaunpur की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार
यु पी जौनपुर समाचार | कोविड महामारी से पीड़ित लोगों की सहायता ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है प्रो. निर्मला एस. मौर्य
सरायख्वाजा जौनपुर, दिनांक 12 मई 2021 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलपति ने श्यामरथी देवी, अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मी शंकर, मोती लाल को मेडिकल किट, मास्क, सैनिटाइजर निःशुल्क प्रदान किया।
इस केंद्र पर नि:शुल्क मेडिकल किट, सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर तथा अपातकालीन स्थिति के लिए 10 बेड ऑक्सीजन के साथ की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 4 बेड ऑक्सीजन के साथ आज से ही उपलब्ध है। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार एवं गरीबों हेतु यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन,आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
यु पी जौनपुर समाचार | विश्वविद्यालय में इस व्यवस्था के संचालन हेतु पंजाब नेशनल बैंक में कोविड-19 राहत कोष के नाम से खाते की स्थापना की गई है। जिसका खाता संख्या 4539000100052645 एवं IFSC code PUNB0453900 है। इस खाते में जो भी लोग अंश दान देना चाहे स्वेच्छा से दे सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने रूपए 20,000 (बीस हजार मात्र) का चेक सहायक कुलसचिव वित्त दीपक सिंह को सौंपा। इसी क्रम में कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. राकेश कुमार यादव ने दस हजार रूपए, सुशील कुमार प्रजापति ने भी पांच हज़ार रूपए का चेक राहत कोष में प्रदान किया।
आज की बड़ी खबरें | US news today 2021 | US में अब तक का सबसे बड़ा Cyber Attack, बाइडेन प्रशासन ने किया Emergency का ऐलान
इस अवसर पर कुलसचिव श्री महेन्द्र कुमार ने दस हजार, डॉ समर बहादुर सिंह, प्राचार्य टीडी पीजी कॉलेज दस हजार, डॉ विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ दस हजार, डॉ आलोक कुमार सिंह, सचिव खेलकूद परिषद दस हजार, डॉ के.एस. तोमर विशेष कार्याधिकारी कुलपति ने भी पांच हजार रुपए राहत कोष में अंशदान देने की घोषणा की।
आज की बड़ी खबरें | आखिर WHO ने माना, कोरोना हवा से फैल सकता है; अपडेट गाइडलाइन में लिखा-एयरोसोल के जरिए दूर तक जा सकते हैं वायरस
यु पी जौनपुर समाचार | इस अवसर पर कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव क्रमशः अमृतलाल पटेल, श्री अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, दीपक कुमार सिंह, चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार, डॉ विजय कुमार तिवारी, डॉ मनोज वत्स, डॉ अवधेश मौर्य, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, अशोक सिंह रजनीश सिंह, कपिल कुमार त्यागी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पुनीत सिंह, वार्ड बॉय हरदेव राम आदि उपस्थित रहे।
शाहगंज। रास्ते के विवाद में युवक की पिटाई से मौत | यु पी जौनपुर समाचार
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव में मंगलवार की रात रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी में पड़ोसियों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है वहीं मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
यु पी जौनपुर समाचार | प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मजडीहा गांव निवासी शमशाद अंसारी का पड़ोसियों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात शमशाद का पुत्र सैफ (19) उक्त विवादित रास्ते से गुजर रहा था कि पड़ोसियों ने उसे रोककर उस रास्ते से न जाने को कहा। जब सैफ ने विरोध किया तो पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात मारपीट के दौरान मजडीहा गांव निवासी सैफ की मौत हो गई है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।
मछलीशहर | गैंग लीडर गिरफ्तार, गैंग बनाकर लूट की घटना देता था अंजाम | यु पी जौनपुर समाचार
मछलीशहर जौनपुर | कोतवाली पुलिस ने गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग लीडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गाँव निवासी जयसिंह यादव उर्फ डोल्ला के ऊपर गैंग बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के अलावा गैंगेस्टर एक्ट सहित कुल तीन मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।
आज की बड़ी खबरें | MP में 17 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में राहत के संकेत, जानिए किन जगहों पर मिल सकती है ढील
बुधवार रात प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की वह घर पर मौजूद है। जिसके बाद हमराहियों के साथ घेरे बंदी कर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश, नितेश यादव, संदीप यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मछलीशहर | दो बाइको की टक्कर मे एक व्यक्ति की हुई मौत | यु पी जौनपुर समाचार
मछलीशहर जौनपुर | कोतवाली अन्तर्गत ग्राम नंदापुर मे दो बाइको की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार चालक की मौत हो गयी।
ग्राम पराहित निवासी जयप्रकाश पटेल (45) पुत्र गंगाप्रसाद और राजबहादुर (30) पुत्र फूलचन्द्र एक ही बाइक से गुरुवार को सुबह दस बजे पेट्रोल भराने मछलीशहर कस्बे मे आ रहे थे।
ग्राम नंदापुर के समीप उनकी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से आमने सामने की भिडन्त हो गयी। दोनों बाइको की टक्कर मे जहाँ चालक जयप्रकाश को बहुत चोटे आयी वहीं उनके साथ बैठे राजबहादुर और दूसरी बाइक पर बैठे तीन लोगों शमसेर (17) पुत्र साबिर, चाॅदबाबू (18) पुत्र पप्पू अली और लकी (15) पुत्र वकील अहमद को कम चोटे आयी है। जयप्रकाश को मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। वहीं अन्य घायलो का उपचार सीएचसी पर चल रहा है ।
केराकत | बदमाशो ने दवा व्यवसायी से बाइक छीना | यु पी जौनपुर समाचार
केराकत News । क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में जौनपुर-आजमगढ़ सीमा पर मंगलवार को देर रात लगभग नौ बजे तीन की संख्या में बदमाशो ने दवा व्यवसायी सामूराम निवासी सर्की की बाइक छीन ली। बदमाशो ने पहले उनको रोककर उनका बैग, जेब, पर्स सबकुछ तलाशी किया, पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश चेवार की तरफ भाग निकले। सामूराम की देवगांव थानान्तर्गत गढ़ौली में दवा की दुकान है। वह दुकान बन्द कर वापस अपने घर सर्की आ रहे थे। बाइक छीनने की सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर रही है।
Reporter Abhishek Jaunpur Magnewz India
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप MagNewz पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ TheMagnewz पर..
3 thoughts on “यु पी जौनपुर समाचार Today 2021 | आज की बड़ी खबरें | Jaunpur की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार”