INDW vs ENGW | पहले टी20 में भारत की 18 रनों से हार, डकवर्थ लुईस (D/L) नियम से हुआ फैसला

themagnewz09

INDW vs ENGW
Rate this post

INDW vs ENGW | शुक्रवार रात को नॉर्थम्पटन में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त मिली है। हालांकि खेल के बीच में बारिश ने खलल डाला और मुकाबले का परिणाम डी/एल नियम के तहत निर्धारित किया गया।

Who won INDW vs ENGW First T20

INDW vs ENGW | इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मैच से पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए और भारत के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत के सामने 8.4 ओवर में 73 रन का लक्ष्य रखा गया। भारतीय टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन बना सकी और 18 रन से मैच गंवा दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है और अब दूसरा टी20 11 जुलाई को होव में खेला जाएगा।

पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today

वहीं इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (18) और डेनी वायट (31) ने 56 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। भारत को पहली सफलता काफी देर के बाद मिली। आठवें ओवर में राधा यादव ने वायट को आउट किया लेकिन तब तक वह इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दे चुकी थीं।

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

बारिश के कारण बिगड़ गया भारत का खेल | INDW vs ENGW First T20

INDW vs ENGW | मैच में पहली पारी के बाद बारिश हुई और लंबे समय तक इसके रुकने का इंतजार होता रहा। जब बारिश रुकी तो डीएल नियम के तहत स्कोर को फिर से तय किया गया। भारत के सामने 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य रखा गया। भारतीय टीम जवाब देने उतरी और दूसरी ही गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने भारत की धुआंधार ओपनर शेफाली वर्मा (0) को बोल्ड कर दिया।

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News | Latest news India

इसके बाद स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 29 रन बनाए लेकिन नैट स्किवर ने उनको छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट करा दिया। वहीं अगले ही ओवर में सारा ग्लेन ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (1) को भी एक्लेस्टोन के हाथों कैच कराते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया।

नेट स्किवर और एमी जोन्स का धमाल | INDW vs ENGW First T20

INDW vs ENGW first T20I

INDW vs ENGW | ओपनर टैमी ब्यूमोंट भी 18 रन बनाकर नौवें ओवर में पूनम यादव का शिकार बन गईं, जबकि कप्तान हीथर नाइट 6 रन बनाकर रन आउट हो गई। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ नैट स्किवर और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स का धमाल। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की शानदार पार्टनरशिप को अंजाम दिया। नैट स्किवर ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के दम पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं, एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए।

पूरी खबर पढ़ें : 2021 डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद Aamir Khan और Kiran Rao ने खुद बयां की रिश्ते की सच्चाई, Video में कहा…

स्किवर और एमी जोन्स की साझेदारी को शिखा पांडे ने तोड़ा और शिखा ने इन दोनों बल्लेबाजों को 19वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और ये दोनों बल्लेबाज अपना काम कर चुकी थीं। अंत में शिखा ने सोफिया डंकली (1) के रूप में अपना चौथा विकेट झटका और कैथरीन ब्रंट सातवें विकेट के रूप में रन आउट हुईं। इस दौरान भारत की तरफ से शिखा पांडे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Comment