Latest news India | किसानों से बात के लिए सरकार तैयार, कोरोना से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

themagnewz09

Latest news India
Rate this post

Latest news India | बुधवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार किया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कुल 12 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया है. गुरुवार शाम को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.

Health Minister | हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि एम्बुलेंस के लिए भी इस पैकेज में व्यवस्था है. दवाइयों की किल्लत रोकने के लिए हर जिले में 1 करोड़ की दवाई का बफर स्टॉक रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से COVID के खिलाफ लड़ना है. कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकारों की हर संभव मदद करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है. 

Today Latest Hindi News 2021 | आज की ताजा खबरें | आज की बड़ी खबरें | देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं, यहां पढ़ें, आज की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार | आज के मुख्य समाचार हिंदी में | Hindi News | Latest news India

Latest news India | Health Minister मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस पैकेज में 736 जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट बनाने का प्रावधान है. इसके अलावा 2,44,000 बेड और 20,000 आईसीयू बेड का प्रावधान है. मंडाविया ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी, इसके ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतें आईं. आगे ऐसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए हर जिले में 10000 लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी. 

New Health Minister मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए अप्रैल 2020 में पहला पैकैज 15000 करोड़ का दिया गया था, जिसका अच्छा उपयोग हुआ. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई समस्याओं से निपटने के लिए 23000 करोड़ का पैकेज दिया गया. 

पूरी खबर पढ़ें : Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ | Crime News Today

किसान आंदोलन पर क्या बोले तोमर? | India farmers protest | Farmers protest in India | Latest news India

Latest news India | नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि कानून रद्द करने को छोड़कर हम किसानों के मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का हित भारत सरकार के लिए सर्वोपरि है. 

हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एक मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी.  

पूरी खबर पढ़ें : Corona vaccine | कोरोना वैक्सीन लगते ही लौट आई बुजुर्ग महिला के आंखों की रोशनी? 8 साल बाद दोबारा देखी दुनिया

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कृषि एवं स्वस्थ्य मंत्रालय से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए. हमारे निर्णय से लोग लाभान्वित होंगे. APMC खत्म नहीं होंगी. कृषि कानून लागू होने के बाद भी APMC को करोड़ों रुपये मिलेंगे जिससे वह और सशक्त होंगी. 

Latest news India | कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड को आत्मनिर्भर भारत के तहत आवंटित 1 लाख करोड़ रुपये का उपयोग APMC को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. APMC को अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. 

पूरी खबर पढ़ें : 2021 डाइवोर्स अनाउंसमेंट के बाद Aamir Khan और Kiran Rao ने खुद बयां की रिश्ते की सच्चाई, Video में कहा…

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नारियल की खेती को बढ़ाने के लिए हम नारियल बोर्ड अधिनियम में संशोधन कर रहे हैं. नारियल बोर्ड का अध्यक्ष एक गैर-सरकारी व्यक्ति होगा. वह किसान समुदाय से होगा, जो खेत के काम को जानता और समझता है. 

नई कैबिनेट की पहली प्रेस ब्रीफिंग | New Cabinate of Indian Government | Latest news India

सूचना-प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की कैबिनेट मीटिंग में कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. पिछले वर्ष कृषि कल्याण के लिए वित्त मंत्री ने एक लाख करोड़ की घोषणा की थी. इसमें APMC को जोड़ने का निर्णय लिया गया था. इन पैसों से APMC को और मजबूत करने का काम किया जाएगा. 

पूरी खबर पढ़ें | Latest news India |  Jammu and kashmir | घाटी में अब सरकारी आवास के लिए ‘रार’, महबूबा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से लगाई गुहार 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे.

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

1 thought on “Latest news India | किसानों से बात के लिए सरकार तैयार, कोरोना से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान”

Leave a Comment