Moradabad News | यूपी के मुरादाबाद स्थित लाजपत नगर की शिव मंदिर कॉलोनी दो दिन से सुर्खियों में है. कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं और उनके मन में डर भी है. इस कॉलोनी के रहने वाले 81 परिवार सामूहिक पलायन की बात कर रहे हैं. कॉलोनी के दोनों गेट पर सामूहिक पलायन और मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे हैं. आखिर इस परेशानी की वजह क्या है?
कॉलोनी में मकान बिकाऊ के पोस्टर
Moradabad News | यहां आपको हर घर के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगे दिख जाएंगे. इस कॉलोनी में रहने वाले लोग सालों से यहां रह रहे हैं और तिनका-तिनका जोड़ कर अपना एक आशियाना बनाया है. लेकिन आज ये लोग इस कॉलोनी को छोड़कर कहीं और जाना चाहते हैं. सामूहिक पलायन करना चाहते हैं. दो दिन से इस कॉलोनी में धरना प्रदर्शन चल रहा है और स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
पूरी खबर पढ़ें : कैराना। लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी कर लोगों से करते थे लूटपाट
Moradabad News | ऐसे में सवाल है कि यहा के लोग किन वजहों से सामूहिक पलायन करने के लिए मजबूर हैं. ज़ी न्यूज़ की टीम ने मुरादाबाद पहुंच कर शिव मंदिर कॉलोनी में इस पलायन की वजह जानने की कोशिश की. दरसअल, इस कॉलोनी के लोगों का आरोप कि यहां दो गेट हैं और दोनों के गेट के फ्रंट में दो बड़े बड़े मकान हैं जिसे अब दो मुस्लिम परिवारों ने खरीदा है.
दो मकान बने विवाद की जड़ | Moradabad News
Moradabad News | साफ है कि यही दोनों मकान इस विवाद की जड़ हैं. कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि काफी बढ़ी हुई कीमत में मुस्लिम परिवारों ने इस मकान को खरीदा है. आने वाले समय में अगर वो यहां दुकान या कोई दूसरी गतिविधियां करते हैं तो आपसी भाईचारा खत्म होगा. गली के अंदर एक पुरानी शिव मंदिर भी है, जिसकी वजह से भविष्य में परेशानी बढ़ सकती है.
पूरी खबर पढ़ें : Ramappa Temple | विश्व धरोहर में शामिल हुआ हजार खंभों वाला ये शिव मंदिर; यहां मौजूद हैं श्रीहरि और सूर्य देवता, पीएम मोदी ने दी बधाई | 2021
दूसरा कारण ये है कि बकरीद के दिन यहां कुछ मुस्लिम परिवार आए थे और कुछ मांस के अवशेष रोड पर कूड़े के रूप में फेंक दिए थे. उन टुकड़ों को कुत्ते मंदिर के गेट पर लाकर छोड़ गए. लोगों का आरोप है कि अब यहां गली में चलने वाली महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होती है.
विवाद सुलझाने में जुटा प्रशासन
Moradabad News | हालांकि जिन मकानों को लेकर विवाद पैदा हुआ उन पर ताला लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये मकान एक से दो महीने पहले ही खरीदे गए हैं. आज कॉलोनी के लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और DM से इन मकानों की रजिस्ट्री रद्द करने की भी मांग की है.
पूरी खबर पढ़ें : Colombia की मशहूर सिंगर Shakira पर चल सकता है मुकदमा, जज ने कहा- हमें मिले सबूत 2021
पलायन से जुड़े इस मामले पर मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कॉलोनी के ज्यादातर मकान बहुसंख्यक समुदाय के हैं और कुछ मकानों को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने खरीद लिया है. उन्होंने कहा है कि असल में यह आपसी विवाद का मामला है जिसे सुलझाने की कोशिश पुलिस-प्रशासन की ओर से भी की जा रही है ताकि इस मुद्दे को निपटाया जा सके.
3 thoughts on “Moradabad News | 81 परिवारों ने लगाए ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, ‘2 गेट-2 घर’ बताई जा रही वजह”