Muzaffarnagar news Today | न्यायालय द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति को ब्लैकमेलिंग से बचाया साजिशकर्ता पर कार्रवाई के आदेश

themagnewz09

Muzaffarnagar news Today
Rate this post

Muzaffarnagar news Today | शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अनिल स्वरूप को राधेश पप्पू निवासी 185 /1 सोनी शकुंतलम आवास विकास कॉलोनी मुजफ्फरनगर द्वारा भर्ती लेटर पैड पर षडयंत्र पूर्वक ब्लैकमेल करने के आदेश से तंग व परेशान किया जा रहा था इस संबंध में अनिल स्वरूप द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया गया.

कानूनी रूप से नोटिस राधेश पप्पू को दिया गया किंतु उसके बार-बार तंग परेशान करने के कारण न्यायालय एसीजेएम कोर्ट नंबर फर्स्ट मुजफ्फरनगर क्रिमिनल MISC केस 475/2010 अंतर्गत धारा156(3) दंड प्रक्रिया संहिता में दायर किया था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा संपूर्ण तत्वों का अवलोकन करने मंडी थाने के भार साथक अधिकारी को आदेशित किया है कि 7 दिन के अंदर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करें.

पूरी खबर पढ़ें : Moradabad News | 81 परिवारों ने लगाए ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर, ‘2 गेट-2 घर’ बताई जा रही वजह

Muzaffarnagar news Today | इससे प्रतीत होता है कि राधेश पप्पू द्वारा षड्यंत्र जालसाजी एवं बदनामी करना और अनिल स्वरूप की छवि धूमिल करना आदि के अपराध सुनियोजित तरीके से जानबूझकर किए गए हैं
शंकर शर्मा जर्नलिस्ट

Muzaffarnagar news Today | मुजफ्फरनगर : बाइक की टक्कर लगने से महिला की मौत्, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Muzaffarnagar news Today | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार सुबह एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के बार महिला का शव मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।

पूरी खबर पढ़ें : Ramappa Temple | विश्व धरोहर में शामिल हुआ हजार खंभों वाला ये शिव मंदिर; यहां मौजूद हैं श्रीहरि और सूर्य देवता, पीएम मोदी ने दी बधाई | 2021

मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन शव नहीं उठने दिया गया। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, ग्रामीणों की मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया गया। 

पूरी खबर पढ़ें : कैराना। लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी कर लोगों से करते थे लूटपाट

Muzaffarnagar news Today | जानकारी के अनुसार शाहपुर थानाक्षेत्र के गांव तावली में बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठने दिया। ग्रामीणों ने मुजफ्फरनगर बड़ौत मार्ग पर गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की, ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लग सके। 

Subscribe Magnewz on YouTube | SUBSCRIBE LIKE and Share

बताया गया कि तावली निवासी 52 वर्षीय हशमती पत्नी यूनुस गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोई माता के पद पर कार्यरत थी। दोपहर में वह स्कूल से अपने घर जा रही थी। सड़क पार करते समय एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। 

पूरी खबर पढ़ें :  Colombia की मशहूर सिंगर Shakira पर चल सकता है मुकदमा, जज ने कहा- हमें मिले सबूत 2021

Muzaffarnagar news Today | सिर सड़क में लगने से हशमती की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। बाद में शाहपुर और बुढ़ाना थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखित में भेजने और मांग पूरी कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है। 

1 thought on “Muzaffarnagar news Today | न्यायालय द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति को ब्लैकमेलिंग से बचाया साजिशकर्ता पर कार्रवाई के आदेश”

Leave a Comment