उत्तर प्रदेश: भाजपा ने ने वाले विधान परिषद और पंचायत चुनावों को लेकर किया मंथन, स्वतंत्र देव सिंह को किया सूची के लिए अधिकृत…

themagnewz09

Rate this post

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा की बैैैठक सोमवार को हुयी जिसमें विधान परिषद चुनाव के लिये संभावित नामों पर चर्चा के अलावा आने वाले पंचायत चुनावों की रणनीति पर मंथन किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न बैठक के पार्टी उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा,प्रदेश (संगठन) महामंत्री सुनील बंसल, केबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ताकर्दम और राज्यमंत्री नीलिमा कटियार आदि उपस्थित रहे.

subscribe our youtube channel

बैठक में प्रत्याशियों के संभावित नामों की सूची को स्वीकृति और इसे केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेंजने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया।

इसके साथ ही पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार की गई। आगामी 7 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रवास के कार्यक्रम तय हुए। प्रवास कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएगी।

Magnewz को अब आप google news Live, google hindi news india, google hindi news in hindi, google hindi news app, google in hindi, google news in english पर भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment