Shamli News Hindi | झिंझाना पुलिस ने प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा वितरित की जा रही 79 किलोग्राम मिठाई,107 दर्जन केला, 72 बोतल कोल्डड्रिंक स्वराज ट्रैक्टर किया जब्त

themagnewz09

झिंझाना पुलिस
Rate this post
Shamli News Hindi | झिंझाना पुलिस | जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है ।

जिसके अनुसार चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान किए जाने हेतु मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता है। थाना झिंझाना पुलिस को क्षेत्र के गांव मछरोली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कर मिठाई वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई ।

Shamli News Today | Shamli news 18 April 2021 | शामली मैं लगेगा नाइट कर्फ्यू

जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा गांव मछरोली में तत्काल पहुंच प्रधान पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव में समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुला एवं उनके घर जाकर मिठाई वितरित किये जाते हुए पाये गये । जिस पर झिंझाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर 79 किलोग्राम पेठा मिठाई, 107 दर्जन केला एवं 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।

Shamli News Today | Shamli news 18 April 2021 | शामली में अटल टिंकरिंग लैब क्या हुआ शुभारंभ

इस संबंध में थाना झिंझाना (झिंझाना पुलिस) पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजेन्द्र सिंह एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । चुनाव की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे एवं उनके नामांकन निरस्त कराने की भी कार्यवाही कराई जाएगी ।

Shamli News Today | Shamli news 18 April 2021 | सभासद निशिकांत सिंगल द्वारा वार्ड 23 में लोक डाउन के दौरान कराया गया सैनिटाइजेशन

Reporter Amar Rathi Shamli Magnewz India

Leave a Comment